menu-icon
India Daily

PM Modi Inauguration: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! अब सिर्फ 20 मिनट में नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे इन दो एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-एनसीआर को बड़ी सौगात देंगे. वे UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इन दोनों परियोजनाओं से नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट की यात्रा सिर्फ 20 मिनट में पूरी होगी और दिल्ली की मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
PM Narendra Modi Inauguration
Courtesy: Social Media

PM Modi Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी कल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की दूरी को केवल 20 मिनट में तय करने की सुविधा देने वाले दो बड़े सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. इनमें UER-II यानी अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन शामिल है. इन दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. खासकर हवाई अड्डे तक पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो जाएगा.

यह 76 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है, जिसे दिल्ली की नई आउटर रिंग रोड कहा जा रहा है. यह अलिपुर से महिपालपुर तक बनाया गया है और इसकी लागत करीब 7,716 करोड़ रुपये आई है. यह चार से छह लेन वाला हाईवे मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका को जोड़ता है. इसके साथ ही यह दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और सोनीपत जैसे अहम मार्गों को भी जोड़ता है.

द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे. यह हिस्सा करीब 29 किलोमीटर लंबा है और खेड़की दौला टोल प्लाजा से महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति तक जाता है. द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा मार्च 2024 में पहले ही चालू किया जा चुका था.

एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे 

दोनों कॉरिडोर शुरू होने के बाद एयरपोर्ट, गुरुग्राम और जयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक काफी आसान और सुगम हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि यह एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे हैं, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बिना रुकावट के हो सकेगी और दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर दबाव कम होगा.

दिल्ली का मास्टर प्लान 

इसे दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत तैयार किया गया है. इसमें 54 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में और 21 किलोमीटर हरियाणा में आता है. एक्सप्रेसवे में आठ लेन, सर्विस रोड, चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज और कई अंडरपास बनाए गए हैं. वहीं, लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे को चार पैकेज में बनाया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई बीजेपी नेता शामिल होंगे.