menu-icon
India Daily

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, पहुंच सदैव अटल स्मारक

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. साथ ही कहा कि भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी. देखें पोस्ट-

समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि: 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित सदैव अटल वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. अस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहे. 

लंबी बिमारी के बाद हुआ था निधन: 

अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माना जाता है. ये भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक भी थे. इनका निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में हुआ था. इनका निधन लंबी बिमारी के चलते हुआ था और उनकी उम्र 93 साल थी. बता दें कि वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. 

  • पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बनें, लेकिन कुछ ही समय के लिए. 

  • फिर 1998 से 2004 के बीच प्रधानमंत्री बने और इस पद पर दो पूरे कार्यकाल तक रहे.