menu-icon
India Daily

Delhi Traffic Advisory: जन्माष्टमी पर दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! इस्कॉन मंदिर जाने वालों के लिए बदले रूट, ये रास्ते रहेंगे बंद

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में इस्कॉन मंदिर पर जन्माष्टमी के अवसर पर भारी भीड़ की आशंका के चलते ट्रैफिक पुलिस ने 16 से 17 अगस्त तक कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं. जानें कौन से रास्ते होंगे बंद और किन वैकल्पिक रूट से यात्रा करें.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Delhi Traffic Advisory
Courtesy: Social Media

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को विशेष परामर्श जारी किया है. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई मार्गों पर यात्रा प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजा धीर सेन मार्ग कैप्टन गौर मार्ग से लेकर संत नगर ट्रैफिक सिग्नल तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा. वहीं, कैप्टन गौर मार्ग टी-पॉइंट से संत नगर ट्रैफिक सिग्नल के बीच केवल स्थानीय निवासियों के वाहनों को ही आने की अनुमति होगी. श्रद्धालुओं और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौर मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.

सार्वजनिक परिवहन का करें उपयोग

यातायात दबाव को कम करने के लिए पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों का इस्तेमाल न करने और मेट्रो या दूसरे सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनने की अपील की है. मेट्रो से आने वाले श्रद्धालुओं को सुझाव दिया गया है कि वे एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरें और वहां से कैप्टन गौर मार्ग होते हुए इस्कॉन मंदिर तक पैदल जाएं.

यातायात पुलिस ने परामर्श में कहा, 'लोगों से अनुरोध है कि वे निजी वाहनों से बचें और असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.'

16 से 17 अगस्त तक रहेंगी रोक

ये प्रतिबंध 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 17 अगस्त की सुबह 2 बजे तक लागू रहेंगे. इस अवधि में मंदिर के आसपास के कई प्रमुख मार्गों पर भारी और मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.

  1. महात्मा गांधी मार्ग (इनर रिंग रोड) से कैप्टन गौर मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को आश्रम या मूलचंद की ओर मोड़ा जाएगा.
  2. आउटर रिंग रोड से कैप्टन गौर मार्ग जाने वाले वाहनों को मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. आउटर रिंग रोड से पारस चौक आने वाला ट्रैफिक मोदी मिल फ्लाईओवर या चिराग दिल्ली की ओर मोड़ा जाएगा.
  4. बीआरटी सेंट्रल स्कूल फ्लाईओवर से आने वाले वाहनों को भी चिराग दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा.