menu-icon
India Daily

बुर्के में आया था मौत का सौदागर, 19 साल की नेहा को छत से फेका, आरोपी तौफीक रामपुर से गिरफ्तार

ज्योति नगर थाने में BNS की धारा 109(1)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर रामपुर के टांडा में दबिश देकर उसे धर दबोचा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Neha Murder Case
Courtesy: Social media

Neha Murder Case: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में 19 साल की नेहा की रहस्यमयी मौत ने पहले कई सवाल खड़े किए, लेकिन अब पुलिस जांच में साफ हो गया है कि यह एक सोची-समझी हत्या थी. नेहा को कथित रूप से तौफीक नामक युवक ने बुर्का पहनकर उसके घर की बिल्डिंग में घुसकर छत से धक्का दिया था. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची नेहा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अब दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी तौफीक को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और तकनीकी जांच के आधार पर की गई है. तौफीक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है, जिससे पूछताछ जारी है.

कैसे घटी घटना?

घटना 23 जून की सुबह करीब 8:30 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर की एक बिल्डिंग से एक युवती नीचे गिर गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि घायल युवती को उसके पिता जीटीबी अस्पताल ले गए हैं.

जांच में यह सामने आया कि युवती को खुदकुशी नहीं, बल्कि जानबूझकर छत से फेंका गया था. परिजनों और चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी तौफीक बुर्का पहनकर बिल्डिंग में घुसा था और छत पर नेहा से उसकी बहस हुई, जिसके बाद उसने उसे धक्का दे दिया.

आरोपी को पकड़ने के लिए चली कई टीमें

ज्योति नगर थाने में BNS की धारा 109(1)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर रामपुर के टांडा में दबिश देकर उसे धर दबोचा.

भाई मानती थी उसे 

नेहा और उसकी बहनें तौफीक को भाई मानती थीं. राखी बांधती थीं. लेकिन रिश्तों की इस डोर के पीछे, तौफीक की मंशा कुछ और ही थी.

नेहा की बहन का कहना है कि पिछले एक महीने से तौफीक शादी का दबाव बना रहा था. नेहा के मना करने पर वह धमकाने लगा. CCTV फुटेज से साफ हो गया कि वारदात वाले दिन वह बुर्का पहनकर बिल्डिंग में घुसा था.

नेहा की मौत से आक्रोश में लोग

इस हत्याकांड ने इलाके में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तौफीक पहले भी नेहा को परेशान करता था और उसे धमकियां देता था.

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या तौफीक की कोई पूर्व नियोजित साजिश थी या फिर गुस्से में उठाया गया कदम. जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.