Delhi Rain: दिल्लीवासियों को आखिरकार उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है. राजधानी के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और 25 से 28 जून तक तेज बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बीते रविवार को हल्की बारिश के बाद तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया था. अब मौसम विभाग का कहना है कि पूरे सप्ताह तापमान सामान्य से कम रहेगा. हालांकि, बारिश की संभावना अब भी कम है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
वीडियो चाणक्यपुरी से है। pic.twitter.com/p4feBNpz4x— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025Also Read
- The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने तीन सीजन में अबतक कर ली 200 करोड़ की कमाई? जानें शो से कॉमेडियन ने कितना कमाया?
- Jharkhand Liquor Policy: 10 दिन बाद बंद हो सकती हैं झारखंड की शराब दुकानें, जानें सरकार ने क्या फैसला लिया?
- इंतजार होगा खत्म, इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi Mix Flip 2; फीचर्स उड़ा देंगे होश
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
बीते रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 1.2 एमएम बारिश हुई. इस दौरान पालम और लोधी रोड में बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही, गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना जताई जा रही है.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा कि हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 से 28 जून के बीच तेज बारिश और मध्यम-तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.