menu-icon
India Daily

Delhi Rain: चिलचिलाती गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश

Delhi Rain: चिलचिलाती गर्मी से लोगों बेहाल हो गए हैं. ऐसे में दिल्लवासियों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे तापमान कम हुआ है जिससे मौसम ठंडा हो गया है. वसंतकुंज और चाणक्यपुरी में भारी बारिश हुई 

princy
Edited By: Princy Sharma
Delhi Rain: चिलचिलाती गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश
Courtesy: Pinterest

Delhi Rain: दिल्लीवासियों को आखिरकार उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है. राजधानी के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और 25 से 28 जून तक तेज बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बीते रविवार को हल्की बारिश के बाद तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया था. अब मौसम विभाग का कहना है कि पूरे सप्ताह तापमान सामान्य से कम रहेगा. हालांकि, बारिश की संभावना अब भी कम है.

रविवार का तापमान

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.

IMD ने दी चेतावनी

बीते रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 1.2 एमएम बारिश हुई. इस दौरान पालम और लोधी रोड में बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही, गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना जताई जा रही है.

आने वाले दिनों का मौसम

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा कि हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 से 28 जून के बीच तेज बारिश और मध्यम-तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.