menu-icon
India Daily

Delhi Building Collapse: दिल्ली के जैतपुर में पसरा मातम, बारिश ने छीनी 8 जिंदगियां, मलबे में दबी मासूमियत

यह घटना दिल्ली में जर्जर इमारतों और कमजोर निर्माण के खतरों को एक बार फिर सामने ले आई है. मानसून सीजन में ऐसे हादसों की आशंका अधिक रहती है, और प्रशासन के लिए यह चेतावनी है कि समय रहते कमजोर ढांचों की जांच और मरम्मत की जाए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Building Collapse (Representative image)
Courtesy: Pinterest

Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश के बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. तेज बारिश के कारण एक घर की दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से अब तक 8 की मौत हो चुकी है.

मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चियां शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश नाकाम रही.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के बाद घायलों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एम्स में भर्ती सभी तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल, 45 वर्षीय मुत्तु अली, 25 वर्षीय रुबीना, 25 वर्षीय डॉली, 6 वर्षीय रुखसाना और 7 वर्षीय हसीना के रूप में हुई है. एक घायल हाशिबुल का इलाज अभी भी सफदरजंग अस्पताल में जारी है.

संभलने का मौका नहीं मिला

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा इतने अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश ने पहले ही मकानों की नींव कमजोर कर दी थी. जैसे ही दीवार ढही, जोरदार आवाज के साथ आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए मलबा हटाने में जुट गए. स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि दृश्य बेहद भयावह था-लोग खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में मलबे से निकाले जा रहे थे.

लगातार हो रही बारिश

मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने राहत कार्य को तेजी से अंजाम दिया. हालांकि, भारी बारिश और गली के संकरे रास्तों के कारण बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आईं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के पीछे मुख्य कारण लगातार हो रही बारिश और मकान की पुरानी संरचना रही.

दिल्ली में जर्जर इमारतें दे रही मौत को दावत

यह घटना दिल्ली में जर्जर इमारतों और कमजोर निर्माण के खतरों को एक बार फिर सामने ले आई है. मानसून सीजन में ऐसे हादसों की आशंका अधिक रहती है, और प्रशासन के लिए यह चेतावनी है कि समय रहते कमजोर ढांचों की जांच और मरम्मत की जाए, ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की घोषणा की उम्मीद है.