मौजपुर: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके मौजपुर में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक लोकल कैफे के अंदर 24 साल के युवक को गोली मार दी गई. यह वारदात वेलकम थाना क्षेत्र में स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में हुई. अचानक हुई फायरिंग से कैफे में मौजूद लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की गई जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कैफे के अंदर का मंजर बेहद भयावह था. खून से लथपथ युवक जमीन पर पड़ा हुआ था.
पुलिस ने घायल युवक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में की जो वेलकम इलाके का रहने वाला था. उसकी उम्र 24 साल बताई गई है. पुलिस ने बिना देरी किए उसे तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. फैजान के पिता का नाम सेहरोज आलम बताया गया है. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
प्रारंभिक जांच और चश्मदीदों के बयान के अनुसार फैजान को बेहद करीब से कई गोलियां मारी गईं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे कुल तीन गोलियां लगी थीं. एक गोली सिर में जबकि दो गोलियां सीने में लगी थीं. परिवार ने दावा किया कि हमलावरों ने दो मैगजीन राउंड फायर किए, जिससे यह साफ होता है कि हमला बेहद बेरहमी से किया गया. फैजान के हाथों पर कट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने जान बचाने की कोशिश की थी.
इस मामले में आरोपी मोइन कुरैशी का एक बयान सामने आया है जिसमें उसने हत्या की जिम्मेदारी खुद ली है. आरोपी ने कहा कि उसने फैजान को इसलिए गोली मारी क्योंकि चार महीने पहले फैजान ने उसे थप्पड़ मारा था. उसने यह भी दावा किया कि इस हत्या में उसके पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य की कोई भूमिका नहीं है और न ही किसी तरह का पैसों का लेन देन इस वारदात से जुड़ा था. हालांकि पुलिस इस बयान की सत्यता की गहन जांच कर रही है.