नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश और गरज के साथ छींटों ने प्रदूषण से थोड़ी राहत दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 दर्ज किया गया. यह स्तर खराब श्रेणी में आता है. गुरुवार सुबह एक्यूआई 312 था जो बहुत खराब श्रेणी में था. इस तरह प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार देखा गया.
हालांकि राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता अब भी खराब बनी हुई है. आनंद विहार में एक्यूआई 317 दर्ज किया गया. अशोक विहार में 335 और वजीरपुर में 351 एक्यूआई रहा. पंजाबी बाग में 326 और आर के पुरम में 315 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. बवाना में 342 और आईटीओ में 266 दर्ज किया गया. चांदनी चौक में 326 और द्वारका सेक्टर 8 में 316 एक्यूआई रहा.
Delhi: Dense fog grips city after Friday's heavy rain; air quality sees temporary relief
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/SH7Dsbmrln#Delhi #Weathe #AQI pic.twitter.com/NtAXPiuon3
सर्दियों की धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम है. हवाएं उत्तर-पश्चिम से चल रही हैं, जिनकी स्पीड 10 किमी प्रति घंटा तक है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली और लोगों को सर्दी का ज्यादा एहसास हुआ. घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रही और कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं.
अगले छह दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश और तेज हवाओं से प्रदूषण में अस्थायी राहत मिलती है.
आईएमडी ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने की आशंका है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे दिल्ली का तापमान करीब 16.4 डिग्री सेल्सियस था.
27 और 29 जनवरी को तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है. 25 और 26 जनवरी को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. 24, 27 और 29 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.