Massive fire breaks out at a rubber factory: दिल्ली के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रबर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, आग की सूचना सुबह 10:36 बजे मिली जिसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई.
आग की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली अग्निशमन सेवा ने 12 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. "अभी तक किसी के फंसे होने की खबर नहीं है," स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त संसाधनों को भी तैयार रखा गया है.
Delhi: A fire breaks out at a rubber factory in Mangolpuri Industrial Area around 10:36 AM. Upon receiving the alert, 11 fire tenders rushed to the scene. Firefighting operations are currently ongoing. No casualties have been reported so far pic.twitter.com/VxfQxa9U0E
— IANS (@ians_india) June 10, 2025