menu-icon
India Daily

LIVE Raksha Bandhan 2025: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को राखी बांधकर, मिठाई खिलाकर मनाया रक्षा बंधन

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के सम्मान का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधती हैं और उनकी खुशहाली की कामना करती हैं. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे प्रारंभ होगी और 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Raksha Bandhan 2025

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के सम्मान का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधती हैं और उनकी खुशहाली की कामना करती हैं. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे प्रारंभ होगी और 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी. यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने का सुंदर अवसर होता है. रक्षाबंधन सिर्फ धागे का बंधन नहीं, बल्कि एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव और सुरक्षा का प्रतीक होता है.

04:50:24 PM

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को बांधी राखी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियम तोड़ने वालों को राखी बांधी और उन्हें मिठाई भी खिलाई.

 

02:51:52 PM

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

02:51:21 PM

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सप्त शक्ति दक्षिण पश्चिम कमान में सेना के जवानों और अधिकारियों को राखी बांधी

01:36:12 PM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

01:01:27 PM

सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं- पीयूष गोयल

रक्षा बंधन त्योहार पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-

01:00:15 PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा पार्टी में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ रक्षा बंधन मनाया

12:59:37 PM

रक्षाबंधन के दिन पेड़ लगाएं- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

12:37:28 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 LKM पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन 2025 मनाया

12:36:59 PM

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य भवन में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

12:36:30 PM

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर रक्षा बंधन मनाया। महिलाओं और बच्चियों ने उन्हें राखी बांधी

12:35:14 PM

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.

11:59:07 AM

मेघालय में दावकी बॉर्डर पर स्थानीय महिलाओं ने BSF जवानों को राखी बांधी

11:34:33 AM

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महिलाओं ने रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधी.

11:34:11 AM

साबरमती सेंट्रल जेल में बहनों ने भाइयों को बांधी राखी

 रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचीं.

11:32:49 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पेड़ों को राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पौधा भी लगाया.

11:32:28 AM

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने BSF जवानों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर कच्छ के सांसद विनोदभाई चावड़ा भी मौजूद थे.

10:28:42 AM

रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचीं.

10:27:15 AM

रक्षाबंधन के अवसर पर खटीमा में महिलाओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर राखी बांधी.

10:26:50 AM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली में अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया. महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी.

09:46:06 AM

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल राजभवन में रक्षा बंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी.

08:51:45 AM

रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने महिलाएं जिला जेल पहुंच रही हैं

07:28:51 AM

ओडिशा: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर, प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज पुरी समुद्र तट पर रेत कलाकृति बनाई.

07:28:31 AM

जयपुर: रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए महिलाओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी

07:28:15 AM

रक्षाबंधन पर सिर्फ भद्रा ही नहीं, इन समयों में भी राखी बांधना अशुभ माना जाता है

इस बार 9 अगस्त को रक्षाबंधन है और राहत की बात ये है कि भद्रा काल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो गया, यानी भद्रा का कोई असर नहीं है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आज कई और अशुभ योग और काल भी बन रहे हैं, जिनमें राखी बांधना उचित नहीं माना जाता.

आज के दिन राहु काल, आडल योग, गुलिक काल, यमगण्ड, दुर्मुहूर्त और वर्ज्य काल जैसे अशुभ समय बन रहे हैं. इन समयों में राखी बांधने से बचना चाहिए.

राहु काल: सुबह 09:07 से 10:47 तक
गुलिक काल: सुबह 05:47 से 07:27 तक
यमगण्ड काल: दोपहर 02:06 से 03:46 तक
आडल योग: दोपहर 02:23 से अगले दिन सुबह 05:48 तक
वर्ज्य काल: शाम 06:18 से 07:52 तक
दुर्मुहूर्त: सुबह 05:47 से 07:34 तक

07:27:53 AM

रक्षाबंधन के समय इस छोटे से उपाय से मिलेगी बहन का विशेष आशीर्वाद

जब भी आप अपनी बहन से राखी बंधवाएं, तो एक खास बात का ध्यान जरूर रखें. जिस हाथ पर राखी बंधवाई जा रही है, उसकी मुट्ठी बंद रखें और दूसरा हाथ अपने सिर पर रखें. यह एक छोटा सा लेकिन बेहद प्रभावशाली उपाय माना जाता है.

ऐसा करने से न केवल आपकी बहन का प्यार और आशीर्वाद बढ़ता है, बल्कि यह भी माना जाता है कि इससे जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती और हर मुश्किल समय में बहन की शुभकामनाएं आपके साथ होती हैं.

07:27:37 AM

राखी की थाली में किन चीजों का होना जरूरी है?

कुमकुम/चंदन, अक्षत, मिठाई, नारियल, दीपक, घी, राखी, कलावा

07:27:24 AM

इन राशियों को होगा विशेष लाभ

आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सौभाग्य योग और शोभन योग का सुंदर महासंयोग बन रहा है. इस शुभ दिन का विशेष प्रभाव कुछ राशियों पर बहुत सकारात्मक रहने वाला है. मेष, कर्क और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह दिन खास फलदायी हो सकता है.

07:27:12 AM

जब घर में बहन न हो, तो किससे बंधवाएं राखी?

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है. लेकिन अगर किसी के पास सगी बहन नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं. ऐसे में आप चचेरी, ममेरी, फूफेरी, मौसेरी बहन या मुंह बोली बहन से राखी बंधवा सकते हैं. इसके अलावा, आप मां, बुआ, मामी, मौसी, चाची या ताईजी से भी राखी बंधवा सकते हैं, क्योंकि ये भी ममता और स्नेह का प्रतीक होती हैं.

07:26:57 AM

जानें रक्षाबंधन का मुहूर्त

आज 7 घंटे 37 मिनट तक रहेगा शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त 2025 को है.
रक्षाबंधन सूत्र समारोह का समय- सुबह 5:48 से दोपहर 1:24 बजे तक
अवधि- 7 घंटे 36 मिनट
रक्षाबंधन भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त हो गई.
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:24 बजे