menu-icon
India Daily

Op अखल का 9वां दिन, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़; 2 जवान शहीद

Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. ऑपरेशन अकाल आज अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Operation Akhal

Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए. शनिवार को ऑपरेशन अखल का नौवां दिन है. यह मुठभेड़ 1 अगस्त को शुरू हुई थी जब सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इसके आधार पर अखल के जंगलों में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था.

जो सैनिक शहीद हुए  हैं उनकी पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है. भारतीय सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वो बेहद ही बहादुर थे और उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा. सेना ने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी: 

इस ऑपरेशन में अब तक 10 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. यह ऑपरेशन हाल के दिनों में घाटी में चल रहे सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक है. अब तक मुठभेड़ में पांच से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं. माना जा रहा है कि आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और गुफाओं में रह रहे हैं. 

इन आंतवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने पूरे जंगल को घेर लिया है. इन्हें ढूंढने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और पैरा कमांडो इस्तेमाल किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा ग्रुप से हैं. वो जवाबी कार्रवाई के लिए नाइट विजन डिवाइस और लंबी दूरी की राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सुरक्षित स्थानों पर जा रहे ग्रामीण:

लगातार गोलीबारी और विस्फोटों के कारण, अखल के ग्रामीण अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. तेज गोलियों और धमाकों से महिलाए़ं और बच्चे ख़ास तौर पर डरे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने चल रहे अभियान के दौरान लोगों की मदद और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है. तलाशी और मुठभेड़ अभी भी जारी है.