menu-icon
India Daily

दशहरा उत्सव के बीच दिल्ली- एनसीआर में बारिश-आंधी का खतरा, IMD का अलर्ट

Delhi IMD Weather Update: राजधानी में गुरुवार को अधिकतम आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लगातार हो रही बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस से राहत दी है.

Delhi IMD Weather Update

Delhi IMD Weather Update: दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव के बीच राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Noida, Gurugram, Ghaziabad, Faridabad) के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों तक हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके लिए दिल्ली और नोएडा में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

प्रभावित होंगे दशहरा समारोह

बारिश के चलते रावण दहन और अन्य धार्मिक आयोजनों पर असर पड़ सकता है. IMD ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी कि दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली में हल्की बारिश व बिजली गिरने के आसार हैं.

राजधानी में गुरुवार को अधिकतम आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लगातार हो रही बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस से राहत दी है.

बारिश के आंकड़े और वायु गुणवत्ता

पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक सफदरजंग वेधशाला पर 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे मौसम में हल्की ठंडक और नमी बढ़ी है. वहीं, राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार सुबह 114 दर्ज हुआ, जो "मॉडरेट" श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0-50 तक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.