menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के 2 शूटर, एनकाउंटर में पैरों पर लगी गोली

Delhi Police Encounter: गुरुवार (2 अक्टूबर) तड़के, दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने कुख्यात रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण गिरोह से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया. हरियाणा के तिहरे हत्याकांड से जुड़े शूटरों की दिल्ली में मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने कालिंदी कुंज में जाल बिछाया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rohit Godara Syndicate News
Courtesy: Social Media

Rohit Godara Syndicate News: गुरुवार (2 अक्टूबर) तड़के एक कार्रवाई में, दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने कुख्यात रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण गिरोह से जुड़े दो खतरनाक शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर हुई मुठभेड़ में दोनों संदिग्ध घायल हो गए और अरेस्ट कर लिए गए.

पुलिस के अनुसार, हरियाणा में हुए एक तिहरे हत्याकांड से जुड़े शूटरों के दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास देखे जाने की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने कालिंदी कुंज में पुश्ता रोड के पास एक जाल बिछाया. 

शूटरों के पैरों पर लगी गोली

सुबह 3:00 बजे, मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का आदेश दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. शूटरों के पैरों में गोली लगी और थोड़ी देर की मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. संदिग्धों की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी राहुल और भिवानी निवासी साहिल के रूप में हुई है. राहुल इससे पहले दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड में वांछित था. तब से वह फरार था और अब तक उसकी पहचान अज्ञात थी.

रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण से कनेक्शन

जांच से पता चला कि ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण के लिए काम कर रहे थे. हाल ही में, उन्हें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को खत्म करने का काम सौंपा गया था और उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में टोही अभियान भी चलाए थे.

 बंदूकें और मोटरसाइकिल बरामद

मुठभेड़ के बाद, शूटरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दिल्ली पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई बंदूकें और मोटरसाइकिल बरामद की है. अधिकारियों ने गिरोह के संचालन और भविष्य की आपराधिक योजनाओं के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आगे की जाँच शुरू कर दी है.