प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के IP एक्सटेंशन रामलीला समिति की ओर से आयोजित होने वाले दशहरा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बारिश के कारण उत्पन्न हुए व्यवधान के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ईस्ट दिल्ली में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. इससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी स्मृति जाकर प्रार्थना की और बापू की जयंती पर उन्हें याद किया.
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा
आज पूरे देश में दशहरा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली में श्री धार्मिक लीला समिति की लवकुश रामलीला में शामिल हुईं और तीर चलाकर रावण दहन किया.
वहीं बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में बिहार के सबसे ऊंचे 80 फीट के रावण का दहन किया गया, हालांकि बारिश ने यहां भी खेल बिगाड़ा और रावण का सिर टूट गया. इसी तरह गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में रावण दहन हुआ.
पीएम की सुरक्षा में तैनात किए गए थे 20 हजार जवान
वहीं पीएम मोदी श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में शामिल होने वाले थे लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. पीएम की सुरक्षा में मैदान पर 20 हजार जवानों को तैनात किया गया था.