menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 2-3 घंटे में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

Delhi Weather Update: मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट ऐसे समय में आया है जब तेज हवाओं और बारिश ने NCR क्षेत्र में कहर बरपाया और दिल्ली जाने वाली 14 उड़ानों को दूसरे रूट से भेजना पड़ा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Weather Update
Courtesy: social media

Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 घंटों के भीतर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में अगले 2-3 घंटे में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक होने की संभावना है.

उड़ानों पर भी असर, 14 फ्लाइट्स डायवर्ट

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब रविवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज़ आंधी और बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया. तेज़ हवाओं के कारण 14 दिल्ली-गामी फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं, एक इंडिगो फ्लाइट को लैंडिंग के दौरान तेज़ झोंकों के चलते दोबारा उड़ान भरनी पड़ी. उस समय हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गई.

तापमान में गिरावट, नमी बढ़ी

सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. सुबह 8:30 बजे तक नमी का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

राजस्थान में भी दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कई हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 2 जून से 4 जून तक राज्य के कई इलाकों में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.