menu-icon
India Daily

Dust storms at IGI airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर धूल भरी आंधी का कहर, कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट, यात्री परेशान

दिल्ली और NCR में रविवार शाम को आई तेज धूल भरी आंधी ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी प्रभावित किया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में व्यवधान देखा गया, जिसके चलते कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Dust storms at IGI airport
Courtesy: x

Dust storms IGI airport: दिल्ली और NCR में रविवार शाम को आई तेज धूल भरी आंधी ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी प्रभावित किया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में व्यवधान देखा गया, जिसके चलते कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. मौसम की इस अचानक करवट ने यात्रियों को सतर्क रहने और नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है. 

ताजा अपडेट के मुताबिक, रविवार शाम 5:00 से 5:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली कम से कम चार उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया। इनमें जयपुर से आने वाली दो उड़ानें और चंडीगढ़ व अमृतसर से एक-एक उड़ान शामिल हैं। दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. दिल्ली हवाई अड्डे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में खराब मौसम की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.

धूल भरी आंधी की चपेट में दिल्ली 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार शाम करीब 5 बजे जारी अपने बुलेटिन में बताया कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और बिजली की संभावना है. आईएमडी ने तेज हवाओं की गति 50-80 किमी प्रति घंटा तक रहने की चेतावनी दी थी.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के निवासियों ने सोशल मीडिया पर इस प्राकृतिक घटना के वीडियो और तस्वीरें शेयर की. इनमें तेज हवाओं में पेड़ों का जोर-जोर से हिलना और धूल भरी आंधी का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.