menu-icon
India Daily

दिल्लीवाले तैयार रहें! ये हफ्ते भी बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, यहां पढ़ें आने वाले 5 दिनों का वेदर अपडेट

Delhi Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंशिक रूप से बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तूफान, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंशिक रूप से बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तूफान, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इन हवाओं की गति तूफान के दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. यह अलर्ट रविवार को दिल्ली में हुई बारिश और तूफान के बाद जारी किया गया है, जिसमें दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी.

IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा से आ रहे बादलों के कारण यह मौसम गतिविधि शुरू हुई, जिसके बाद हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं और कुछ समय के लिए यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गईं. इसके पीछे कई मौसमीय प्रणालियों का मिश्रण है, जिसमें एक पश्चिमी विक्षोभ (cyclonic circulation) उत्तर पाकिस्तान में, एक अन्य Cyclonic circulation हरियाणा में और अरब सागर से लगातार नमी की आपूर्ति शामिल है.

पलाम में साल का सबसे तेज तूफान

दिल्ली के पलाम क्षेत्र में रविवार को शाम 4.28 से 4.30 के बीच हवा की रफ्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई, जो इस साल का सबसे तेज तूफान था. यह तूफान IMD के अनुसार, इस साल के सबसे मजबूत आंधी-तूफान के रूप में दर्ज किया गया है.

कब तक होगी दिल्ली में बारिश? 

  • 3 जून 2025: अधिकतम तापमान 35–37°C / न्यूनतम तापमान 23–25°C. आंशिक रूप से बादल, हल्की बारिश, तूफान और 60 kmph तक हवाएं.
  • 4 जून 2025: अधिकतम तापमान 34–36°C / न्यूनतम तापमान 24–26°C. बादल रहेंगे, हल्की बारिश और हवाएं 50 kmph तक पहुंच सकती हैं.
  • 5 जून 2025: अधिकतम तापमान 37–39°C / न्यूनतम तापमान 25–27°C . आंशिक रूप से बादल, बारिश की संभावना नहीं और लू जैसी स्थिति का कोई संकेत नहीं.
  • 6 जून 2025: अधिकतम तापमान 38–40°C / न्यूनतम तापमान 26–28°C. आंशिक रूप से बादल, दिनभर सूखा रहेगा.
  • 7 जून 2025: अधिकतम तापमान 38–40°C / न्यूनतम तापमान 27–29°C. बादल छाए रहेंगे, कोई प्रमुख मौसम गतिविधि नहीं होगी.