menu-icon
India Daily

परेड से पहले अलर्ट मोड में राजधानी, सीमा क्षेत्रों में ट्रिपल लेयर चेकिंग; जानें चिल्ला बॉर्डर का हाल

गणतंत्र दिवस 2026 से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. सीमाओं पर हाई अलर्ट, परेड रूट पर सघन तलाशी और चिल्ला बॉर्डर पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा लागू की गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
परेड से पहले अलर्ट मोड में राजधानी, सीमा क्षेत्रों में ट्रिपल लेयर चेकिंग; जानें चिल्ला बॉर्डर का हाल
Courtesy: @ANI X account

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 की परेड से पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड और समारोह को लेकर राजधानी को किले में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी करते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं.

परेड रूट पर लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आईटीओ के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है क्योंकि यही परेड का मुख्य मार्ग है. संदिग्ध वाहनों को रोक कर गहन जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार थोड़ी देर बाद कुछ रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा ताकि परेड बिना किसी बाधा के हो सके.

कैसी है दिल्ली की सीमा क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था?

हर गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर हैं. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सुरक्षा योजना लागू की है. सीमा क्षेत्रों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं. दिल्ली के सभी प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है.

क्या है पुलिस का उद्देश्य?

हर आने जाने वाले वाहन और व्यक्ति की पहचान और तलाशी की जा रही है. पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. यहां ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग लगाई गई है. दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है.

कैसे की जा रही निगरानी?

ड्रोन कैमरों के साथ-साथ सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के दिन आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है. अनावश्यक यात्रा से बचने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये कदम केवल एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं. इन कड़े इंतजामों का मकसद देश के इस राष्ट्रीय पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.