नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 की परेड से पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड और समारोह को लेकर राजधानी को किले में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी करते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं.
परेड रूट पर लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आईटीओ के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है क्योंकि यही परेड का मुख्य मार्ग है. संदिग्ध वाहनों को रोक कर गहन जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार थोड़ी देर बाद कुछ रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा ताकि परेड बिना किसी बाधा के हो सके.
#WATCH | Delhi | Security checks underway across Delhi NCR on the occassion of the 77th Republic Day. Visuals from the Chilla Border. pic.twitter.com/JUetrjSwtM
— ANI (@ANI) January 25, 2026
हर गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर हैं. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सुरक्षा योजना लागू की है. सीमा क्षेत्रों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं. दिल्ली के सभी प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है.
हर आने जाने वाले वाहन और व्यक्ति की पहचान और तलाशी की जा रही है. पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. यहां ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग लगाई गई है. दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
ड्रोन कैमरों के साथ-साथ सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के दिन आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है. अनावश्यक यात्रा से बचने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये कदम केवल एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं. इन कड़े इंतजामों का मकसद देश के इस राष्ट्रीय पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.