menu-icon
India Daily

थार पर चढ़कर युवक ने की पैसों की बारिश, नोट लपकने सड़क पर दौड़े लोग; Video वायरल

बुलंदशहर के पहासू में रविवार रात अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक काली थार कार पर सवार युवकों ने डीजे की धुन पर नोटों की बारिश शुरू कर दी. लोग नोट लपकने सड़क पर दौड़ पड़े, जिससे अफरातफरी और ट्रैफिक जाम लग गया.

princy
Edited By: Princy Sharma
थार पर चढ़कर युवक ने की पैसों की बारिश, नोट लपकने सड़क पर दौड़े लोग; Video वायरल
Courtesy: X @GaurBulandshahr

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की सड़कें रविवार रात किसी फिल्मी सीन में बदल गईं जब पहासू के अलीगढ़ चौराहा इलाके में एक अजीबोगरीब जश्न का माहौल छा गया. तेज डीजे संगीत गूंज रहा था, सड़क पर भीड़ जमा थी और फिर अचानक आसमान से नोटों की बारिश होने लगी. एक काली थार कार पर सवार कुछ युवकों ने हवा में नोटों की गड्डियां उछालनी शुरू कर दीं, जिससे आसपास मौजूद सभी लोग दंग रह गए. 

कुछ ही पलों में अफरा-तफरी मच गई. लोग उड़ते हुए नोटों को हथियाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े कुछ हवा में उछल पड़े, जबकि कुछ लोग जितना हो सके उतने नोट बटोरने के लिए हाथापाई करने लगे. माहौल एक साथ उत्सवी और उन्मादी हो गया. यातायात थम गया और पहासू-शिकारपुर मार्ग जल्द ही वाहनों से जाम हो गया क्योंकि लोग पैसे के लिए होड़ में सब कुछ भूल गए. यहां देखें पूरा वीडियो.

इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

'कैश की बारिश' के वीडियो कई दर्शकों ने कैद किए और इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गए. कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि यह किसी बॉलीवुड फिल्म के शादी के सीन जैसा लग रहा है, जबकि अन्य ने इस कृत्य को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया. 

पुलिस ने थार कार की जब्त 

जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा, यह जश्न तुरंत जांच में बदल गया. बुलंदशहर पुलिस ने लोकेशन का पता लगाया और फुटेज में दिख रही थार कार की पहचान की. एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ चौराहे पर एक शादी के जुलूस के दौरान हुई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थार कार को जब्त कर लिया और वाहन मालिक के खिलाफ ₹12,000 का चालान (जुर्माना) जारी किया. 

पुलिस ने क्या कहा? 

संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करके इसमें शामिल युवकों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें करना सख्त मना है, क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा होता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि सभी व्यक्तियों की पहचान हो जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.