menu-icon
India Daily

टक्कर मारकर शव को सुनसान इलाके में फैंका, आरोपी कैब ड्राइवर गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली में संदिग्ध परिस्थियों में मिले शव मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. 23 जून को गुफा वाला मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना पुलिस को PCR कॉल के ज़रिए मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को युवक मृत अवस्था में मिला था. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
प्रतीकात्मक इमेज
Courtesy: web

दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में सड़क हादसे के बाद शव फेंकने के आरोप में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी. मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि युवक को एक कैब ड्राइवर ने गाड़ी से टक्कर मारी थी और फिर पहचान छिपाने के लिए शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. 

गुफा वाला मंदिर के पास मिला था शव

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल 23 जून को गुफा वाला मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना पुलिस को PCR कॉल के ज़रिए मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को युवक मृत अवस्था में मिला था. युवक के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें थीं, और नाक व मुंह से खून निकल रहा था. घटना स्थल पर युवक के मृत अवस्था में मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज और आसपास से मिले सुरागों की जांच की, तो पता चला कि युवक को एक कैब ने टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर ने घबरा कर शव को उठाया और उसे सुनसान स्थान पर फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच शुरू कर दी है.