menu-icon
India Daily

Sri Ganganagar: डोडा-पोस्त ले जा रहे पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, दो घायल, सामने आया खौफनाक वीडियो

श्रीगंगानगर जिले के समेजा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना के बाद समेजा क्षेत्र में नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन ने नाके को तोड़ते हुए पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें श्रीगंगानगर अस्पताल रेफर किया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
पिकअप वाहन
Courtesy: web

श्रीगंगानगर जिले के समेजा थाना क्षेत्र में एक पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें श्रीगंगागर अस्पताल रेफर किया गया है. मामला मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना के बाद समेजा क्षेत्र में नाकाबंदी की थी. इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन ने नाके को तोड़ को तोड़कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. 

पिकअप वाहन में डोडा-पोस्त होने की थी आशंका

जानकारी के अनुसार घटना समेजा थाना क्षेत्र के कालू वाला ढाबा के पास की है, जहां पिकअप चालक ने पहले 42 एनपी और बाजूवाला नाका तोड़ा और फिर पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. पिकअप वाहन में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. समेजा थाने के एएसआई विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी चालक पहले ही कई नाके तोड़कर फरार हो चुका था और इस नाकाबंदी के दौरान उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद पिकअप चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों और दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-

"राजस्थान, श्रीगंगानगर में डोडा तस्करों ने नाकाबंदी कर रही पुलिस के वाहन को टक्कर मारी, जिससे खतरनाक हालात बने. वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है. जंगलराज की स्थिति गंभीर बनी हुई है."

वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्रामीणों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है. वहीं पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पास के टेंट हाउस की दुकानों में घुस गया था, जिस कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पिकअप चालक से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है.