menu-icon
India Daily

दिलशाद गार्डन में लगी भीषण आग, ई-रिक्शा चार्जिंग हो सकता है कारण; 2 की मौत

Dilshad Garden Fire: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार देर रात आग लगने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dilshad Garden Fire

Dilshad Garden Fire: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार देर रात आग लगने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना कोडी कॉलोनी इलाके में हुई. दमकल अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें रात 11:32 बजे आग लगने की सूचना मिली और उन्होंने तुरंत टीमों को मौके पर भेज दिया.

सिंह ने कहा, "हमने अग्निशमन अभियान चलाया और आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के बाद हमने पाया कि दो ई-रिक्शा और कुछ मोटरसाइकिलें पूरी तरह जल गई थीं. दुर्भाग्य से इस घटना में दो लोगों की जान भी चली गई."

मामले की चल रही जांच: 

मृतकों की पहचान 24 वर्षीय एक व्यक्ति और 60 वर्षीय एक व्यक्ति के रूप में हुई है. सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग ई-रिक्शा की चार्जिंग के कारण लगी होगी. मामले की जांच की जा रही है. यह घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लगने के ठीक दो दिन बाद हुई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को लगी आग पर चार दमकल गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया.