Delhi slum demolitions: आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक संजीव झा ने जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप का दौरा किया. इस दौरे के बाद आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में हो रहे बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. इस पत्र में बुलडोजर एक्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई. संजय सिंह ने लिखा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि 'जहां झुग्गी, वहीं मकान मिलेंगे, लेकिन अब न मकान मिला और न ही रहने के लिए झुग्गी बची.'
यहां हाल ही में हुई बर्बर तोड़फोड़ के बाद सैकड़ों परिवार सड़क पर आ गए हैं. आप नेताओं ने विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को सुना और झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने का प्रण लिया. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को सत्तारूढ़ भाजपा की वादाखिलाफी करार दिया.
Delhi: AAP MP Sanjay Singh writes to PM Modi, expressing concern over the bulldozer action at Madrasi Camp in Jangpura. pic.twitter.com/FGpQNrAyHW
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2025
मद्रासी कैंप पर हुआ बुल्डोजर एक्शन
जंगपुरा के मद्रासी कैंप में हुई विध्वंस कार्रवाई को आप नेताओं ने सत्ताधारी भाजपा पर बड़ा हमला माना. सौरभ भारद्वाज ने घटनास्थल पर निवासियों और पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय भाजपा विधायक पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "स्थानीय भाजपा विधायक ने निवासियों को कार्ड बांटे थे, जिसमें लिखा था, ‘जहां झुग्गी है, वहां घर होगा.’ लेकिन आज उन्हें न तो घर मिला और न ही उनकी झुग्गियां बचीं. उनके आशियाने तोड़ दिए गए. यह विश्वासघात है.'
उन्होंने दृढ़ संकल्प जताते हुए कहा, "हम उनकी आवाज को दबाने नहीं देंगे. हम इस मसले को सड़क से संसद तक ले जाएंगे.'
दशकों पुराना बस्ती, उजाड़ दी जिंदगियां
मद्रासी कैंप 40 से 70 साल पुराना है, जहां पीढ़ियों से लोग निवास कर रहे हैं. भारद्वाज ने बताया, "यहां की कई महिलाओं का कहना है कि वे इन झुग्गियों में जन्मी हैं. यहां लोग अपने पुरखों के समय से बसे हैं.' उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, "दिल्ली में भाजपा की सत्ता आने के बाद बुलडोजर चलाना आम हो गया है. आज वज़ीरपुर में, कल जंगपुरा में यह सिलसिला रुकना चाहिए.'
खोखले वादों का सबूत: आवास कार्ड की पोल
चुनाव से पहले बांटे गए आवास कार्ड दिखाते हुए भारद्वाज ने भाजपा नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "इस 21,000 रुपये के कार्ड को देखिए. उन्होंने वादा किया था कि हर झुग्गी को घर मिलेगा. लेकिन आज कोई भी भाजपा नेता, विधायक, सांसद या मुख्यमंत्री यहां लोगों का सामना करने को तैयार नहीं है.' उन्होंने आश्वासन दिया, "लेकिन हम उनके साथ हैं और उनकी लड़ाई लड़ेंगे.''
संजय सिंह का मोदी सरकार पर प्रहार
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मोदी जी का पूरा फोकस गरीबों से घर छीनने पर है. चुनाव में झूठे वादे करते हैं और वोट मिलते ही बुलडोजर से उनकी जिंदगी तबाह कर देते हैं.' इस कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए सिंह ने कहा, "भाजपा ने गरीबों की पीठ में छुरा घोंपा है" और बिना वैकल्पिक इंतजाम के समुदायों को मिटाने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा दिल्ली से बिहारी भाइयों को भगा रही है, बिहारी भाई भाजपा को बिहार से भगाएंगे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @Saurabh_MLAgk , विधायक @Sanjeev_aap और पूर्व विधायक @AapAkhilesh_ के साथ भाजपा द्वारा उजाड़ी गई वजीरपुर की झुग्गियों में पीड़ितों से मुलाकात की। pic.twitter.com/2HhiGrBoHx
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 7, 2025