menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी का कहर, तापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिल्ली वाले गर्मी झेलने के लिए रहे तैयार

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार (8 जून) को आंशिक रूप से धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. इसके अलावा इस हफ्ते तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Dust-laden winds
Courtesy: Social Media

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को भीषण गर्मी और धूल भरी हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और पहले से ही तपती गर्मी से जूझ रहे निवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (8 जून) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. रविवार शाम 5:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 31 प्रतिशत दर्ज की गई.

एयर क्वालिटी में आई स्थिरता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता “मध्यम” श्रेणी में रही, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 198 दर्ज किया गया. यह “खराब” श्रेणी की सीमा से थोड़ा कम था. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0-50 को “अच्छा”, 51-100 को “संतोषजनक”, 101-200 को “मध्यम”, 201-300 को “खराब”, 301-400 को “बहुत खराब” और 401-500 को “गंभीर” माना जाता है.

मई 2025 रहा 124 साल का सबसे गीला महीना

आईएमडी ने बताया कि मई 2025 देश में 1901 के बाद का सबसे गीला महीना रहा, जिसमें औसतन 126.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्दी शुरू होने से दक्षिण और पूर्वी भारत में लगातार बारिश हुई, जिसने इस रिकॉर्ड को बनाया. आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मई 2025 में पूरे भारत (126.7 मिमी) और मध्य भारत (100.9 मिमी) में औसत मासिक बारिश 1901 के बाद सबसे अधिक रही.

आईएमडी के आधिकारिक बयान में कहा गया, “मई 2025 में देश भर में बारिश 126.7 मिमी रही, जो इसके दीर्घकालिक औसत (61.4 मिमी) से 106 प्रतिशत अधिक है.” यह असाधारण बारिश मानसून की सक्रियता और मौसम की बदलती गतिशीलता को दर्शाती है.

जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम!

आईएमडी ने अगले सप्ताह मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है. ऐसे में दिल्लीवासियों को गर्मी और धूल भरी हवाओं से राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.