menu-icon
India Daily

दिल्ली को प्रदूषण से राहत, AQI में सुधार के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटीं; अलर्ट अभी जारी

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP-3 प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. AQI 322 दर्ज हुआ है, लेकिन GRAP-1 और 2 के नियम NCR में लागू रहेंगे.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
दिल्ली को प्रदूषण से राहत, AQI में सुधार के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटीं; अलर्ट अभी जारी
Courtesy: grok

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से गंभीर श्रेणी में बनी हुई वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. इसी के आधार पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. हालांकि राहत पूरी नहीं है, क्योंकि प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. मौसम अनुकूल है, लेकिन प्रशासन किसी भी ढील को लेकर सतर्क नजर आ रहा है.

AQI में सुधार के बाद GRAP-3 हटाया गया

गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया, जिससे वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी से बाहर आ गई. इसी के बाद आयोग ने GRAP के स्टेज-3 के तहत लागू सख्त पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया. अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला हालिया आंकड़ों और लगातार बेहतर होती स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

मौसम की भूमिका और पूर्वानुमान

CAQM के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग और आईआईटीएम के पूर्वानुमानों में आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल रहने की बात कही गई है. हवाओं की दिशा और गति में बदलाव से प्रदूषक तत्वों का जमाव कम हुआ है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता 'मध्यम' से “खराब” श्रेणी के बीच बनी रह सकती है।

GRAP-1 और GRAP-2 के नियम रहेंगे लागू

हालांकि GRAP-3 की पाबंदियां हटा ली गई हैं, लेकिन स्टेज-1 और स्टेज-2 के तहत लागू नियम पूरे एनसीआर में जारी रहेंगे. आयोग ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि इन नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. उद्देश्य यह है कि प्रदूषण के स्तर में फिर से तेजी से बढ़ोतरी न हो.

निर्माण कार्यों पर सख्त रुख बरकरार

CAQM ने साफ किया है कि जिन निर्माण और तोड़फोड़ स्थलों को नियमों के उल्लंघन पर बंद किया गया था, उन्हें बिना विशेष अनुमति दोबारा शुरू नहीं किया जा सकेगा. आयोग का कहना है कि नियमों का पालन सुनिश्चित करना जरूरी है, ताकि अस्थायी राहत के बीच प्रदूषण फिर से गंभीर स्तर पर न पहुंचे.

नागरिकों से सतर्कता की अपील

GRAP-3 हटाने के साथ ही आयोग ने नागरिकों से जिम्मेदारी निभाने की अपील की है. खासकर सर्दियों के मौसम को देखते हुए, लोगों से GRAP-1 और 2 के तहत तय नागरिक चार्टर का पालन करने को कहा गया है. आयोग की उप-समिति लगातार स्थिति पर नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर आगे के कदम उठाए जाएंगे.