menu-icon
India Daily

बसंत पंचमी पर बदला दिल्ली का मौसम, गरज के साथ सुबह से ही हल्की बारिश शुरु; जानिए IMD की भविष्यवाणी

बसंत पंचमी के दिन दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई है और दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बसंत पंचमी पर बदला दिल्ली का मौसम, गरज के साथ सुबह से ही हल्की बारिश शुरु; जानिए IMD की भविष्यवाणी
Courtesy: Pinterest

बसंत पंचमी के मौके पर दिल्लीवासियों को मौसम का बदला हुआ रूप देखने को मिला. शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ गया. लंबे समय से शुष्क मौसम झेल रहे शहर में यह बदलाव साफ महसूस किया जा रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, यह बदलाव सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का नतीजा है. इसके प्रभाव से दिन के दौरान एक या दो दौर की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादल, बारिश और तेज हवाएं मिलकर अगले दो दिनों तक मौसम को ठंडा बनाए रखेंगी.

सुबह दर्ज हुई हल्की बारिश

शुक्रवार तड़के दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश भले ही कम रही, लेकिन इससे वातावरण में नमी बढ़ गई है. आईएमडी का अनुमान है कि सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश के एक या दो दौर और देखने को मिल सकते हैं, जिनके साथ गरज और बिजली भी चमक सकती है.

तेज हवाओं के साथ बदलेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं और बादलों की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

गुरुवार रहा जनवरी का सबसे गर्म दिन

दिल्ली में गुरुवार को मौसम असामान्य रूप से गर्म रहा. अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब सात डिग्री ज्यादा था. मौसम अधिकारियों के अनुसार, गर्म पूर्वी हवाओं और साफ आसमान के कारण धूप अधिक समय तक रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

शनिवार को और ठंडा हो सकता है मौसम

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान और गिरकर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बादल छाए रहने और बारिश के असर से ठंडक बढ़ेगी, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस हो सकती है.

AQI पर भी दिखेगा बारिश का असर

बारिश और हवाओं का असर दिल्ली की हवा पर भी पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रह सकता है, लेकिन अगर बारिश का सिलसिला जारी रहता है तो शनिवार तक AQI में सुधार देखने को मिल सकता है.