राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में कब से मिलेगी फ्री एंट्री?
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान
सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 3 फरवरी से आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान खोला जा रहा है, जो की 31 मार्च, 2026 तक खुला रहेगा.
कब और कितने समय के लिए?
नोटिफिकेशन के मुताबिक यह उद्यान सप्ताह के 6 दिन खुलेंगे. जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तय किया गया है.
एंट्री का आखिरी समय
उद्यान में 5.15 बजे एंट्री लेने का आखिरी समय है. इसके बाद आप यहां प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
किस दिन रहेगा बंद?
हर सोमवार को और 4 मार्च को यानी की होली के दिन पार्क बंद रहने वाला है. इसके अलावा हर दिन पार्क खुले रहेंगे.
क्या है शुल्क?
अमृत उद्यान में एंट्री के लिए आपको पंजीकरण करना पड़ेगा. हालांकि इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देने होंगे.
पंजीकरण कराना जरूरी
हालांकि हर दिन केवल लिमिटेड लोगों को ही एंट्री मिलेगा, इसलिए समय पर पंजीकरण कराना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.
यहां करें बुकिंग
राष्ट्रपति उद्यान में एंट्री के लिए आप https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर बुकिंग कर सकते हैं.
किस गेट से एंट्री?
सभी विजिटर की एंट्री और एग्जिट नॉर्थ एवेन्यू मार्ग के पास स्थित गेट संख्या 35 से होगी. यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.
शटल बस सेवा
इसके अलावा आप शटल बस से भी पहुंच सकते हैं. शटल बसों को 'अमृत उद्यान के लिए शटल सेवा' पोस्टर की मदद से पहचाना जा सकता है.