दिल्ली में मंगलवार को को रातों की नींद बढ़े तापमान ने उड़ा दी. इस दौरान बिजली की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई. राजधानी में इस सीजन का न्यूनतम तापमान देर रात को दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में ये सबसे ज्यादा तापमान था. ये हाल तब है जब राजधानी में पिछले दिनों बारिश भी हुई है.
हालांकि इस दौरान लू का संकट नहीं दिखाई दिया. लेकिन लोगों के अचानक बढ़े तापमान से पसीने छूट गए. मंगलवार को न सिर्फ तापमान में बढ़ोतरी हुई बल्कि ह्यूमिडिटी(आदर्ता) भी कई ज्यादा थी. ऐसा लग रहा था तापमान 50 डिग्री को छू गया है जबकि वास्तविकता में ये 40 डिग्री ही था.
बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली में तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस को छू गया लेकिन हीट इंडेक्स 39.4 डिग्री रहा. इसकी मुख्य वजह उच्च आर्द्रता स्तर था, जो 64 फीसदी दर्ज की गई. मंगलवार से दिल्ली में ह्यूमिडिटी 43 फीसदी से 64 फीसदी के बीच रही. इससे लोगों को गर्मी से होने वाली परेशानी और बढ़ गई.
Recorded Maximum/Minimum temperatures (°C) over Delhi upto 0830 HRS IST of Today, 21st May 2025 #IMD #Weatherupdate #mausam #MaximumTemperature #minimumtemperature #Delhi #delhiweather@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/GjEpXeyXjz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2025
राजधानी के के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि उमस भरी गर्मी की वजह से दिल्ली में बिजली की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई. ये बुधवार को को 7,375 मेगावाट (MW) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. दिल्ली में मई के महीने में 92.7 मिमी बारिश हुई है. जबकि आमतौर इस मौसम में 16.8 मिमी होती है.
पिछले कई सालों से तुलना करें इस महीने हीटवेब का दिन दर्ज नहीं किया गया है जबकि और सालों में ये काफी दिन दर्ज किए गए थे. आईएमडी शहरों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और इसके साथ ही सामान्य तापमान में जब 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री के बीच का अंतर नजर आता है. ऐसा लगातार दो दिनों तक होने पर हीटवेब मान लेता है.
आईएमडी के पू्र्वानुमान के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत की कोई खबर नहीं है. अगले हफ्ते 22 मई (गुरुवार) से 27 मई तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 27-29 डिग्री तक रहने का अनुमान है वही अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की मामूली गिरावट आने का अनुमान है. ये इन दिनों 37-39 डिग्री के आसपास रहेगा.