menu-icon
India Daily

दिल्ली में न्यूनतम तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, गर्मी ने लोगों की छिनी रातों की नींद, बिजली की डिमांड ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली. इसकी वजह ह्यूमिडिटी रही. बुधवार को भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. हीट इंडेक्स इस दौरान काफी ज्यादा रहा.

Delhi records highest minimum temperature
Courtesy: Social media

दिल्ली में मंगलवार को को रातों की नींद बढ़े तापमान ने उड़ा दी. इस दौरान बिजली की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई. राजधानी में इस सीजन का न्यूनतम तापमान देर रात को दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन में ये सबसे ज्यादा तापमान था. ये हाल तब है जब राजधानी में पिछले दिनों बारिश भी हुई है.

हालांकि इस दौरान लू का संकट नहीं दिखाई दिया. लेकिन लोगों के अचानक बढ़े तापमान से पसीने छूट गए. मंगलवार को न सिर्फ तापमान में बढ़ोतरी हुई बल्कि ह्यूमिडिटी(आदर्ता) भी कई ज्यादा थी. ऐसा लग रहा था तापमान 50 डिग्री को छू गया है जबकि वास्तविकता में ये 40 डिग्री ही था. 

हीट इंडेक्स में उछाल

बुधवार सुबह 10 बजे  दिल्ली में तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस को छू गया लेकिन हीट इंडेक्स 39.4 डिग्री रहा. इसकी मुख्य वजह उच्च आर्द्रता स्तर था, जो 64 फीसदी दर्ज की गई. मंगलवार से दिल्ली में ह्यूमिडिटी 43 फीसदी से 64 फीसदी के बीच रही. इससे लोगों को गर्मी से होने वाली परेशानी और बढ़ गई.

दिल्ली में बिजली का मांग ने बनाए नए रिकॉर्ड

राजधानी के के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि उमस भरी गर्मी की वजह से दिल्ली में बिजली की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई. ये बुधवार को को 7,375 मेगावाट (MW) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. दिल्ली में मई के महीने में 92.7 मिमी बारिश हुई है. जबकि आमतौर इस मौसम में 16.8 मिमी होती है. 

कोई हीटवेब का दिन दर्ज नहीं

पिछले कई सालों से तुलना करें इस महीने हीटवेब का दिन दर्ज नहीं किया गया है जबकि और सालों में ये काफी दिन दर्ज किए गए थे. आईएमडी शहरों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और इसके साथ ही सामान्य तापमान में जब 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री के बीच का अंतर नजर आता है. ऐसा लगातार  दो दिनों तक होने पर हीटवेब मान लेता है. 

एक हफ्ते तक गर्मी से राहत नहीं 

आईएमडी के पू्र्वानुमान के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत की कोई खबर नहीं है. अगले हफ्ते 22 मई (गुरुवार) से  27 मई तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 27-29 डिग्री तक रहने का अनुमान है वही अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की मामूली गिरावट आने का अनुमान है. ये इन दिनों 37-39 डिग्री के आसपास रहेगा.