menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: एक ओर तपती धूप, दूसरी ओर झमाझम बारिश! जानिए 21 मई 2025 को भारत के मौसम का हाल

एक ही दिन में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखना भारत की भौगोलिक विविधता को दर्शाता है. जहां उत्तर भारत में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही, वहीं दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश ने थोड़ी राहत दी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: PINTEREST

Weather Update: 21 मई 2025, बुधवार का दिन भारत के मौसम के लिहाज से कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. जहां एक ओर उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं, वहीं दक्षिण और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश ने लोगों को राहत दी है. कहीं सूरज की तपिश से लोग बेहाल हैं, तो कहीं बारिश की बूँदें मौसम को सुहाना बना रही हैं.

भारत जैसा विविधता भरा देश, मौसम के मामले में भी हमेशा से चौंकाता रहा है, और आज का दिन इसका बेहतरीन उदाहरण है.

उत्तर भारत: लू के थपेड़े और भीषण गर्मी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है, वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों जैसे बीकानेर और चूरू में पारा 47 डिग्री के पार चला गया है. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है और लोग सुबह या शाम को ही घर से निकलने की हिम्मत कर पा रहे हैं.

दक्षिण भारत: मानसून की दस्तक, बारिश बनी राहत

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में मानसून पूर्व बारिश शुरू हो चुकी है. केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में जोरदार बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बंगलुरु में भी हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में और अधिक वर्षा की संभावना है.

पूर्वोत्तर और पूर्व भारत: बिजली-गर्जना के साथ झमाझम बारिश

असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज़ आंधी और बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. असम में कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

एक ही दिन में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखना भारत की भौगोलिक विविधता को दर्शाता है. जहां उत्तर भारत में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही, वहीं दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश ने थोड़ी राहत दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मानसून धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलने की संभावना है.