menu-icon
India Daily

Mumbai Weather: मुंबई में 24 मई तक होगी जमकर बारिश! IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में 24 मई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है. यह अलर्ट एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण जारी किया गया है, जो 22 मई के आसपास कर्नाटक तट के पास पूर्व-मध्य अरब सागर में बनने की संभावना है.

antima
Edited By: Antima Pal
Mumbai Weather
Courtesy: social media

Mumbai Weather: भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में 24 मई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है. यह अलर्ट एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण जारी किया गया है, जो 22 मई के आसपास कर्नाटक तट के पास पूर्व-मध्य अरब सागर में बनने की संभावना है. इस मौसमी सिस्टम के उत्तर की ओर बढ़ने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों, खासकर दक्षिण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मुंबई में भारी बारिश हो सकती है.

मुंबई में 24 मई तक होगी झमाझम बारिश! 

मंगलवार की शाम को मुंबई में हुई तेज बारिश ने शहर में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी. पुणे-अहिल्यनगर मार्ग पर वाघोली के पास सणसवाडी इलाके में एक बड़ा होर्डिंग बारिश के दौरान ढह गया, जिसके नीचे सात-आठ दोपहिया वाहन दब गए. मुंबई के कुछ हिस्सों जैसे अंधेरी सबवे में जलभराव के कारण ट्रैफिक रोकना पड़ा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 मई को सिन्धुदुर्ग जिले में तेज भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.

IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

महाराष्ट्र के रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, लातूर, अहिल्यनगर और धाराशिव जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. पालघर, रायगढ़ और ठाणे में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Mumbai Weather
Mumbai Weather SOCIAL MEDIA

IMD ने की नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

आईएमडी ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर निचले इलाकों में जलभराव और आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे न रुकने की सलाह दी है. किसानों को परिपक्व फसलों की तुरंत कटाई करने की सिफारिश की गई है. मंगलवार को मुंबई में औसतन 24 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 40 मिमी तक बारिश हुई. मौसम विभाग की वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर ताजा अपडेट्स देखे जा सकते हैं. मुंबईवासियों को मंगलवार की बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर ध्यान रखने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है.