menu-icon
India Daily

दिल्ली में हर पल बदलता मौसम; सुबह ठंड, दोपहर गर्मी और शाम की बारिश ने बढ़ाई परेशानी, अक्टूबर में क्यों करवट ले रहा वेदर?

Delhi-NCR Weather: सुबह की हल्की ठंड ने दिल्लीवासियों को सर्दियों की दस्तक का संकेत दिया है. न्यूनतम तापमान औसत से लगभग 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया, लेकिन बारिश की वजह से हवा में ठंडक घुली रही.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi-NCR Weather
Courtesy: Gemini

Delhi-NCR Weather: दिल्ली का अक्टूबर इस बार लोगों के लिए हैरानी से भरा रहा है. एक तरफ सुबह की हल्की ठंड लोगों को सर्दियों की दस्तक का एहसास करा रही है, तो वहीं दोपहर की धूप अचानक गर्मी का अहसास दिला देती है. इसके बाद शाम ढलते ही आसमान से बरसते बादल लोगों को छाता उठाने पर मजबूर कर देते हैं. राजधानी में मौसम का यह अजीबो-गरीब मिजाज त्योहारों के बीच लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है.

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि गुरुवार शाम को हुई बारिश मानसून की विदाई के बाद आई पश्चिमी विक्षोभ की वजह से थी. सफदरजंग और पीतमपुरा जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश ने तापमान को तेजी से गिरा दिया. शुक्रवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलता मौसम आने वाले दिनों में और लोगों को परेशान कर सकता है.

सुबह-शाम में ठंड का असर

सुबह की हल्की ठंड ने दिल्लीवासियों को सर्दियों की दस्तक का संकेत दिया है. न्यूनतम तापमान औसत से लगभग 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया, लेकिन बारिश की वजह से हवा में ठंडक घुली रही.

दोपहर में तेज धूप और उमस

दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से ऊपर था. दोपहर में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया और मौसम की करवट को और महसूस कराया.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

आईएमडी ने साफ किया है कि यह बारिश मानसून की वजह से नहीं, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है. ये विक्षोभ भूमध्यसागर से उत्पन्न होकर भारत में आते हैं और अक्टूबर-नवंबर में उत्तर भारत में बारिश का कारण बनते हैं.

लगातार अलर्ट जारी

बारिश की तीव्रता देखते हुए आईएमडी ने ग्रीन अलर्ट को बदलकर येलो अलर्ट जारी कर दिया. सोमवार के लिए भी चेतावनी दी गई है, जिसमें गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है.

प्रदूषण से मिली राहत

बारिश ने भले ही ट्रैफिक और जलभराव की दिक्कतें बढ़ाईं, लेकिन दिल्ली की हवा को राहत दी है. सीपीसीबी ने एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 123 दर्ज किया, जो 'मध्यम' श्रेणी में है.

त्योहारों पर असर

त्योहारों के बीच बारिश ने लोगों की योजनाओं को प्रभावित किया. लेकिन प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट को दिल्लीवासियों ने एक सकारात्मक पहलू के रूप में देखा.

आगे का पूर्वानुमान

शनिवार को मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन रविवार से फिर बारिश लौट सकती है. सोमवार को जारी येलो अलर्ट के चलते लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

Topics