menu-icon
India Daily

'सुबह सुबह हिला डाला रे...', दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, सोशल मीडिया पर आ गई Memes की बाढ़

गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम मच गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जो दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है. सोशल मीडिया पर फिल्मी सीन और मजेदार टेम्पलेट्स के जरिए लोग भूकंप के झटकों को हल्के-फुल्के अंदाज में साझा करने लगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Earthquake
Courtesy: X

Delhi Earthquake: गुरुवार सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जो दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि यह भूकंप सुबह 9:04 बजे आया.

जैसे ही दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए, सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्मी सीन और पॉपुलर टेम्पलेट्स के साथ भूकंप के अनुभव को मजेदार अंदाज में पेश किया. लोग मीम्स के माध्यम से इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में साझा करने लगे.

यह भूकंप दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश और जलभराव के बाद आया, जिसने ट्रैफिक जाम को और बढ़ा दिया था. बारिश के बाद उमस और गर्मी के बढ़ते प्रभाव से लोग पहले ही परेशान थे, और अब भूकंप ने उन्हें हैरान कर दिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन मीम्स ने इस घटनाक्रम को एक मजेदार मोड़ दे दिया.