xAI Launches Grok 4: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी, xAI ने अपने चैटबॉट का नया वर्जन Grok 4 जारी किया है. यह लॉन्च तब किया गया है जब कंपनी ने Grok के पुराने वर्जन में कही गई कुछ बेहद आपत्तिजनक बातों को हटाने की बात कही थी. इनमें यहूदी विरोधी और नस्लवादी टिप्पणियां शामिल थीं.Grok 4 के लॉन्च की घोषणा X पर एक लाइवस्ट्रीम के दौरान की गई. इस मौके पर एलन मस्क और xAI की उनकी टीम मौजूद थी.
मस्क ने कहा कि उनके पास पूछने के लिए टेस्ट क्वेशन्स खत्म हो गए हैं. रियल लाइफ की परिस्थितियां ही AI की टेस्टिंग करने का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने कुछ बड़े वादे भी किए. साथ ही कहा कि Grok इस साल के अंत तक नई तकनीक और दो साल के अंदर साइंस के नए क्षेत्रों की खोज में मदद कर सकता है.
Grok 4, X पर एक स्पेशल प्रो सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है, जिसकी कीमत $300 प्रति माह है. यह उन लोगों के लिए है जो एक स्मार्ट चैटबॉट चाहते हैं जो सिर्फ साधारण सवालों के जवाब देने से कहीं ज्यादा कर सके. ग्रोक 4 को बेहद एडवांस माना जाता है. साथ ही कहा जाता है कि यह जटिल सब्जेक्ट्स को पीएचडी वाले प्रोफेशनल्स की तरह संभाल सकता है. मस्क ने दावा किया कि ग्रोक 4 हर चीज में पीएचडी से बेहतर है.
उन्होंने यह भी बताया कि यूजर्स अपने पूरे कंप्यूटर कोड को ग्रोक में कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. यह समस्याओं का पता लगाकर उन्हें ठीक कर देगा.
देखा जाए तो ग्रोक 4 नया है, लेकिन इसके पुराने वर्जन ने समस्याएं पैदा की थीं. इसमें ऐसी टिप्पणियां थीं कि जो परेशान करने वाली थीं. इसमें एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा करना और यहूदियों के बारे में हानिकारक बातें कहना आदि शामिल था. हालांकि, इन पोस्टों को बाद में हटा दिया गया था. कंपनी ने यह विस्तार से नहीं बताया कि वह यह कैसे सुनिश्चित कर रही है कि ऐसा दोबारा न हो.