menu-icon
India Daily

दिल्ली के वसंत कुंज में दर्दनाक हादसा, खुले सीवर में जा गिरा बच्चा; बचाव अभियान जारी

दिल्ली के वसंत कुंज में 31 जुलाई को दोपहर करीब 1:24 बजे एक बच्चा खुले नाले में गिर गया. स्थानीय बच्चों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. JCB मशीन से नाले की सफाई की गई, और फायर टीम भी मौके पर पहुंची.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Vasant Kunj News
Courtesy: Social Media

Delhi Vasant Kunj News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 31 जुलाई (गुरुवार) दोपहर करीब 1:24 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक बच्चा खुले नाले में गिर गया, जिसे देखकर आसपास के स्थानीय बच्चों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पीसीआर कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और विभिन्न एजेंसियों को मौके पर बुलाया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सबसे पहले एक JCB मशीन को मौके पर लाया गया, जिससे नाले को साफ किया गया और मलबा हटाया गया, ताकि बच्चा सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सके. इसके साथ ही वसंत कुंज फायर स्टेशन की एक चार सदस्यीय टीम और फायर टेंडर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. 

रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक विशेष टीम, जिसमें टीम लीडर और तीन गोताखोर शामिल थे उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया. नगर निगम दिल्ली (MCD) के अधिकारियों और चार सफाई कर्मचारियों ने भी इस खोज और बचाव अभियान में अपनी पूरी मदद दी.

बच्चे की तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, घटना के पहले बच्चा आसपास खेल रहा था, लेकिन गिरने की घटना कैमरे में नहीं दिखी. फिलहाल, सभी टीमें बच्चे को ढूंढने में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और जल्द से जल्द बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.

यह मामला एक गंभीर सुरक्षा चूक की ओर भी इशारा करता है, क्योंकि खुले नालों की स्थिति खतरनाक हो सकती है. अब तक बच्चा कहां है और उसकी हालत कैसी है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन पूरी उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही बच्चा सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा.