menu-icon
India Daily

New Liquor Policy in Delhi: दिल्ली में जल्द आएगी नई शराब पॉलिसी, पीने की उम्र घटकर 21 साल! जानें महंगी या सस्ती होगी शराब?

Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार अगले महीने के भीतर नई शराब नीति लागू कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, इस नीति का मसौदा लगभग तैयार है. हालांकि, इसमें कानूनी शराब पीने की उम्र को घटाकर 25 से 21 करने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. शुक्रवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी.

Anubhaw Mani Tripathi
Delhi Liquor Policy

Delhi Liquor Policy: दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर एक बड़ा फैसला होने वाला है. अनुमान है कि इसे इसी महीने लागू किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, इस नीति का मसौदा लगभग तैयार है. हालाँकि, शराब पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 करने पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. शुक्रवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.

सरकार को बढ़ेगा राजस्व

अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने शराब पीने की न्यूनतम उम्र को 21 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर कई आपत्तियां दर्ज की गईं. बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार, इस विषय पर फिलहाल कोई सर्वसम्मति नहीं बन पाई है. नई नीति के तहत राजधानी दिल्ली की शराब दुकानों में प्रीमियम ब्रांड्स की बिक्री की अनुमति देने पर भी विचार हुआ. 

वर्तमान नीति में इन ब्रांड्स की बिक्री सीमित है, जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है. अगर नई योजना लागू होती है तो दिल्ली में शराब की उपलब्धता और कीमतें एनसीआर के अन्य हिस्सों के बराबर हो जाएंगी. सरकार का मानना है कि प्रीमियम शराब ब्रांड्स की उपलब्धता से न केवल उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्प मिलेंगे बल्कि सरकारी खजाने को भी बड़ा लाभ होगा.

पिछली नीति और विवाद

गौरतलब है कि 2021 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते इसे कुछ महीनों बाद ही वापस लेना पड़ा. इस मामले की जांच में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था. नई शराब नीति को लेकर सरकार जल्द ही अंतिम घोषणा कर सकती है.