Delhi govt School Admissions: दिल्ली सरकार ने शिक्षा को और सशक्त बनाने के लिए एक पहल की है. सीएम श्री स्कूलों की शुरुआत हो गई है. यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इन स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप डिजाइन किया गया है.छात्रों को बेहतर अवसर देने के लिए अब प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है, जिससे इच्छुक अभ्यर्थियों को अतिरिक्त तैयारी का समय मिल सकेगा.
शिक्षा निदेशालय (DOE) ने बताया कि अब प्रवेश पत्र 10 सितंबर को जारी होंगे और कक्षा 6, 7 और 8 की प्रवेश परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी.पहले यह परीक्षा 6 सितंबर को प्रस्तावित थी.परीक्षा में छात्रों का मूल्यांकन हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता और संख्यात्मक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और इसकी अवधि 150 मिनट तय की गई है.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 10 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे और 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि निष्पक्षता और सुगमता सुनिश्चित की जा सके.
चयनित छात्रों की अंतिम सूची 20 सितंबर को जारी होगी.इसके बाद मध्य सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.इस पूरी प्रक्रिया से दिल्ली सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा का लाभ मिले.
दिल्ली सरकार ने 2025-26 के बजट में इन स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.आधी सीटें सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को पात्रता मानदंड में 5% की छूट मिलेगी.
हर सीएम श्री स्कूल में एआई-संचालित पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, रोबोटिक्स लैब, बायोमेट्रिक उपस्थिति और एआर-वीआर टूल्स जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.ये स्कूल सौर ऊर्जा से चलेंगे और ‘जीरो वेस्ट’ मॉडल को अपनाएंगे, जिससे स्थिरता पर भी जोर दिया जाएगा.
नई व्यवस्था में ये स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध होंगे.पाठ्यक्रम एनईपी 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 पर आधारित होगा, जिसमें अनुभवात्मक और पूछताछ-आधारित शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा.