menu-icon
India Daily

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने फिर किया टॉप, डीयू, जेएनयू और बीएचयू का क्या रहा हाल? देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा मंत्रालय ने 4 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की बहुप्रतीक्षित रैंकिंग जारी की. यह रैंकिंग का दसवां संस्करण है, जो भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की उत्कृष्टता को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NIRF Ranking 2025
Courtesy: X

NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय ने 4 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की बहुप्रतीक्षित रैंकिंग जारी की. यह रैंकिंग का दसवां संस्करण है, जो भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की उत्कृष्टता को दर्शाता है. NIRF रैंकिंग, जिसे nirfindia.org पर देखा जा सकता है, छात्रों, अभिभावकों और नीति निर्माताओं के लिए विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में स्थापित हो चुकी है.

इस साल की रैंकिंग में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, चिकित्सा, विधि, अनुसंधान और नई सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) श्रेणी सहित 16 से अधिक क्षेत्र शामिल हैं. यह रैंकिंग शिक्षण गुणवत्ता, शोध, स्नातक परिणाम, समावेशिता और संस्थानों की समग्र प्रतिष्ठा पर आधारित है.शीर्ष 10 संस्थानों की सूचीएनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह संस्थान 2016 से लगातार इस स्थान पर काबिज है.

टॉप 10 संस्थानों की लिस्ट 

  • आईआईटी मद्रास - चेन्नई, तमिलनाडु  
  • भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु - बेंगलुरु, कर्नाटक  
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे - मुंबई, महाराष्ट्र  
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली - नई दिल्ली  
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर - कानपुर, उत्तर प्रदेश  
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर - खड़गपुर, पश्चिम बंगाल  
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की - रुड़की, उत्तराखंड  
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली - नई दिल्ली  
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय - नई दिल्ली  
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - वाराणसी, उत्तर प्रदेश

आईआईटी मद्रास की निरंतर उत्कृष्टता

आईआईटी मद्रास ने अपनी शैक्षणिक और अनुसंधान उपलब्धियों के दम पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. इसकी सफलता के पीछे पांच प्रमुख मापदंड हैं:

  • शिक्षण, अधिगम और संसाधन (टीएलआर): आईआईटी मद्रास में आधुनिक बुनियादी ढांचा, उच्च छात्र-संकाय अनुपात और मजबूत पाठ्यक्रम है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देता है.  
  • अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (आरपीसी): संस्थान ने अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें कई प्रकाशन, पेटेंट और उद्योग सहयोग शामिल हैं.  
  • स्नातक परिणाम (जीओ): आईआईटी मद्रास के स्नातकों की प्लेसमेंट और उच्च अध्ययन में सफलता दर असाधारण है.  
  • आउटरीच और समावेशिता (ओआई): यह संस्थान विविधता को बढ़ावा देता है और विभिन्न पृष्ठभूमियों के छात्रों को आकर्षित करता है.  
  • धारणा: अकादमिक समुदाय और नियोक्ताओं के बीच इसकी उत्कृष्ट प्रतिष्ठा इसे इंजीनियरिंग शिक्षा का अग्रणी बनाती है.

एनआईआरएफ रैंकिंग के मापदंड

एनआईआरएफ रैंकिंग पाँच प्रमुख मानदंडों पर आधारित है, जो निष्पक्ष और समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित करते हैं. ये हैं: शिक्षण, अधिगम और संसाधन (टीएलआर), अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (आरपीसी), स्नातक परिणाम (जीओ), आउटरीच और समावेशिता (ओआई), और धारणा. इस वर्ष नई सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) श्रेणी की शुरुआत उल्लेखनीय है, जो संस्थानों के सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान को रेखांकित करती है.

शिक्षा में नया आयाम

एनआईआरएफ 2025 ने सतत विकास पर जोर देकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है. यह रैंकिंग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को मापती है, बल्कि संस्थानों के सामाजिक प्रभाव को भी महत्व देती है. छात्रों और अभिभावकों के लिए यह रैंकिंग बेहतर निर्णय लेने में सहायक होगी.