दिल्ली AIIMS नंबर वन, टॉप 10 में देश के बाकी कौन से 9 मेडिकल कॉलेज शामिल?


Garima Singh
2025/09/04 18:53:50 IST

दिल्ली एम्स का दबदबा

    दिल्ली ने NIRF 2025 में मेडिकल श्रेणी में शीर्ष स्थान बरकरार रखा. एक दशक से अधिक समय से यह संस्थान अग्रणी रहा है। समग्र श्रेणी में भी एम्स ने 8वां स्थान हासिल किया।

Credit: X

NIRF 2025 रैंकिंग की भव्य घोषणा

    NIRF 2025 रैंकिंग की घोषणा हुई है. यह रैंकिंग अकादमिक उत्कृष्टता, शोध और स्थिरता पर आधारित है. मेडिकल श्रेणी में एम्स नई दिल्ली पहले स्थान पर रही.

PGI चंडीगढ़ ने हासिल किया दूसरा स्थान

    चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) NIRF 2025 में दूसरे स्थान पर रहा. यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा और शोध के लिए जाना जाता है.

Credit: X

CMC वेल्लोर तीसरे पायदान पर

    वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) NIRF 2025 में तीसरे स्थान पर रहा. यह संस्थान चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: X

JIPMER पुडुचेरी चौथे स्थान पर

    जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने NIRF 2025 में चौथा स्थान हासिल किया. यह संस्थान मेडिकल रिसर्च में अग्रणी है.

Credit: X

SGPGIMS लखनऊ पांचवें स्थान पर

    संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ ने NIRF 2025 में पांचवां स्थान प्राप्त किया. यह संस्थान विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है.

Credit: X

IMS-BHU छठे स्थान पर

    वाराणसी का इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बीएचयू (IMS-BHU) NIRF 2025 में छठे स्थान पर रहा. यह संस्थान चिकित्सा शिक्षा और शोध में अपनी पहचान बनाए हुए है.

Credit: X

अमृता विश्व विद्यापीठम 9 वें स्थान पर

    तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम इस वर्ष एक स्थान नीचे खिसक कर नौवें स्थान पर आ गया है.

Credit: X

NIMHANS सातवें स्थान पर खिसका

    बेंगलुरु का राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) NIRF 2025 में सातवें स्थान पर रहा, जो पिछले साल से कुछ स्थान नीचे है.

Credit: X

KGMU लखनऊ की शीर्ष 10 में एंट्री

    किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ ने NIRF 2025 में शीर्ष 10 में जगह बनाई. यह संस्थान मेडिकल शिक्षा में नया उभरता सितारा है.

Credit: X

KMC मणिपाल शीर्ष 10 में शामिल

    कर्नाटक के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल ने एक स्थान ऊपर चढ़कर NIRF 2025 में शीर्ष 10 में जगह बनाई. यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: X
More Stories