Teachers’ day 2025: वो 5 टीचर्स जिन्होंने डिजिटल युग में बदली शिक्षा की तस्वीर


Garima Singh
2025/09/04 16:50:35 IST

शिक्षक दिवस का उत्सव

    हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में समर्पित है, जो एक महान शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे. आइए, इस शिक्षक दिवस पर जानते हैं उन मशहूर शिक्षकों के बारे में, जिन्होंने अपने अनूठे अंदाज से लाखों छात्रों का भविष्य संवारा है.

Credit: x

खान सर: छात्रों के प्रिय गुरु

    खान सर आज के सबसे मशहूर शिक्षकों में से एक हैं.उनके अनोखे पढ़ाने के अंदाज ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रिय बनाया.पटना में उनका कोचिंग सेंटर है, और ऑनलाइन भी लाखों छात्र उनसे पढ़ते हैं. IAS, PCS और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए खान सर का यूट्यूब चैनल बेहद लोकप्रिय है.

Credit: x

विकास दिव्यकीर्ति: UPSC के मार्गदर्शक

    विकास दिव्यकीर्ति, दृष्टि IAS के संस्थापक, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा हैं. उनके पढ़ाने का सरल और गहन अंदाज उन्हें खास बनाता है. यूपीएससी के जटिल विषयों को आसान बनाकर वे छात्रों को सफलता की राह दिखाते हैं.

Credit: x

हिमांशी सिंह: शिक्षक प्रशिक्षण की क़्वीन

    हिमांशी सिंह अपने यूट्यूब चैनल ‘लेट्स लर्न’ के जरिए लाखों छात्रों को B.Ed, CTET, TET, DSSSB, KVS और NVS जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाती हैं. उनका सरल और प्रेरक अंदाज छात्रों को आकर्षित करता है.

Credit: x

आनंद कुमार: सुपर 30 के नायक

    आनंद कुमार, सुपर 30 के संस्थापक, बिहार के गौरव हैं. उनकी संस्था 30 वंचित बच्चों को मुफ्त में IIT-JEE की तैयारी करवाती है. उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध बनाया.

Credit: x

अलख पांडे: फिजिक्स का जादूगर

    अलख पांडे, फिजिक्स वाला के संस्थापक, अपने यूनिक पढ़ाने के स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं. IIT और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच उनका क्रेज है. उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोवर्स हैं.

Credit: x
More Stories