Delhi DTC bus accident: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह नरेला से मोरी गेट के बीच चल रही एक डीटीसी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. यह हादसा लगभग सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मोरी गेट गोल चक्कर के पास हुआ. जैसे ही बस में धुआं उठता दिखा, ड्राइवर और कंडक्टर ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
मौजूद लोगों के अनुसार, बस में अचानक शॉर्ट सर्किट जैसी आवाज आई और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें तेज होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH | दिल्ली: मोरी गेट के पास स्थित DTC बसों में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/eRRB3eOiZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों की जांच जारी है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक बस में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है. इस घटना के चलते कुछ समय के लिए मोरी गेट क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित रहा, जिसे अब सामान्य कर दिया गया है.