menu-icon
India Daily

Tis Hazari Court Incident: हंसते-मुस्कराते हुए लोगों से मिलाया हाथ, CCTV फुटेज में देखें कैसे चंद सेकंड में अचानक हो गई ASI की मौत

Tis Hazari Court Incident: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान एएसआई राजेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जिसमें वह पहले साथी से हाथ मिलाते नजर आए और कुछ ही सेकंड बाद गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Tis Hazari Court Incident: हंसते-मुस्कराते हुए लोगों से मिलाया हाथ, CCTV फुटेज में देखें कैसे चंद सेकंड में अचानक हो गई ASI की मौत
Courtesy: @iamnarendranath X account

Tis Hazari Court Incident: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना ने सबको हैरान कर दिया है. जहां दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. यह घटना 6 अक्टूबर की सुबह करीब 9:22 बजे हुई और पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई राजेश कुमार अपने साथी से मुस्कुराकर हाथ मिलाते हैं और कुछ ही सेकंड बाद अचानक गिर पड़ते हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे बिल्कुल सामान्य अवस्था में थे और जैसे ही एस्केलेटर की ओर बढ़े, वैसे ही अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और स्टाफ तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से हुई मौत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह कोर्ट परिसर में नियमित ड्यूटी पर थे और पहले से किसी गंभीर बीमारी की जानकारी नहीं थी. उनकी अचानक हुई मौत से पूरे कोर्ट परिसर में मातम पसर गया. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि हार्ट अटैक की सटीक वजह का पता लगाया जा सके. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

देखें वायरल वीडियो 

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल 

 सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें राजेश कुमार को गिरते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गहरी चिंता का विषय बन गया है. एक पल पहले जो व्यक्ति हंस-बोलकर साथी से मिल रहा था, कुछ ही सेकंड बाद जिंदगी से जंग हार गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और कहा है कि यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है.

मेडिकल विशेषज्ञों की चेतावनी

मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक हार्ट अटैक कई बार बिना किसी लक्षण के आता है और ऐसी स्थिति में तुरंत मेडिकल सुविधा मिलना भी कई बार जान नहीं बचा पाता. यह घटना न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम लोगों के लिए भी चेतावनी है कि दिल से जुड़ी बीमारियों को हल्के में न लिया जाए और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूरी है. इस दुखद घटना ने तीस हजारी कोर्ट परिसर को गहरे सदमे में डाल दिया है और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है.