Delhi News: दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. एक 28 वर्षीय व्यक्ति, दिनेश, जो एक फार्मास्युटिकल कर्मचारी है, पर उसकी पत्नी ने कथित तौर पर सोते समय उबलता हुआ तेल और लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. इस हमले के बाद दिनेश की हालत गंभीर है और वह सफदरजंग अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
क्या हुआ उस रात?
यह भयावह घटना 3 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजे हुई. रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2 अक्टूबर को देर रात काम से लौटा, खाना खाया और सो गया. उसकी पत्नी और आठ साल की बेटी पास में सो रही थीं. तभी, सुबह 3:15 बजे, दिनेश को अपने शरीर पर तेज जलन महसूस हुई. उसने देखा कि उनकी पत्नी उसके ऊपर उबलता तेल डाल रही थी और फिर ताजा जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. जब दिनेश ने विरोध किया, तो पत्नी ने धमकाया, "शोर मचाया तो और तेल डाल दूंगी."
चीखें सुनकर भागे लोग
दिनेश की चीखें सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक का परिवार तुरंत उनके घर पहुंचा. मकान मालिक की बेटी अंजलि ने बताया, "पिताजी ने ऊपर जाकर देखा, दरवाजा बंद था. हमने दरवाजा खोलने को कहा. जब दरवाजा खुला, तो दिनेश दर्द से तड़प रहे थे और उनकी पत्नी घर में छिपी थी." अंजलि के पिता ने दिनेश को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि पत्नी उन्हें गलत दिशा में ले जा रही थी.
वैवाहिक कलह का इतिहास
पुलिस के अनुसार, दिनेश और उनकी पत्नी के बीच आठ साल की शादी में पहले भी विवाद हो चुके थे. पत्नी ने क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में शिकायत की थी, लेकिन मामला समझौते से सुलझ गया था. इस घटना के बाद, पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 118, 124 और 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मेडिकल स्थिति और पुलिस कार्रवाई
डॉक्टरों ने दिनेश के जख्मों को "खतरनाक" बताया है. उनकी छाती, चेहरा और बाहों पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.