Delhi Murder Case: दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक पांच वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या बदले की भावना में पिता के ड्राइवर द्वारा की गई. आरोपी की पहचान नीतू नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो फरार है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के पिता का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है और उनके पास सात से आठ वाहन हैं. उन्होंने दो ड्राइवर रखे थे नीतू और वसीम. सोमवार की रात दोनों ड्राइवरों के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था, जिसमें नीतू ने वसीम की पिटाई कर दी थी. जब यह मामला बच्चे के पिता तक पहुंचा तो उन्होंने नीतू को डांटा और दो-चार थप्पड़ भी मारे. इससे नीतू बेहद गुस्से और अपमानित महसूस कर रहा था.
अगले दिन मंगलवार को नीतू ने बदला लेने की नीयत से बच्चे का अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी नीतू उसे अपने साथ ले गया और अपने किराए के कमरे में ले जाकर ईंट और चाकू से उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया. जब परिवार ने बच्चे को खोजा और मोहल्ले में तलाश शुरू की, तो उन्हें नीतू के कमरे से बच्चे का शव बरामद हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि शाम 3:30 बजे बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि नीतू की लोकेशन का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा और उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी.