menu-icon
India Daily

आपकी उम्र निगल रहा दिल्ली की हवाओं में घुला जहर, औसत आयु 8 वर्ष तक घटी, कितना खतरनाक है वायु प्रदुषण?

Delhi Air Pollutio: दिल्ली की हवा आज सुबह से ही 'बहुत खराब' श्रेणी में है और कई इलाकों में यह 'गंभीर' तक पहुंच गया है. प्रतिबंधों का उल्लंघन कर दिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी से प्रदूषण में जबरदस्त उछाल आया है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Delhi Air Pollution
Courtesy: Gemini AI

Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा की गिरफ्त में आ गई है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 के स्तर पर पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, प्रदूषण में यह बढ़ोतरी त्योहार के पटाखों, मौसम में बदलाव और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं के कारण हुई है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं. पीएसआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. जी.सी. खिलनानी ने बताया कि प्रदूषण से दिल के दौरे, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के मामलों में 22 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत बढ़ जाती है

अपोलो अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल मोदी ने मौसमीय प्रभाव को लेकर कहा कि सर्दी के मौसम में ठंडी हवा प्रदूषकों को जमीन के पास रोक देती है, जिससे हवा साफ नहीं हो पाती. इससे एलर्जी और फेफड़ों की समस्या वाले लोगों को खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत बढ़ जाती है. उन्होंने सलाह दी कि बच्चों और बुजुर्गों को फिलहाल घर के अंदर रहना चाहिए और बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए.

बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अस्थमा के मरीजों पर अधिक प्रभाव

सर गंगाराम अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरन गुप्ता ने कहा कि बच्चे, गर्भवती महिलाएं और अस्थमा के मरीज सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. यहां तक कि स्वस्थ व्यक्ति भी लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहकर प्रदूषण-जनित अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. वाहन प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

हर वर्ग के लोग होते हैं प्रभावित

स्थानीय नागरिकों ने भी प्रदूषण के प्रभाव को महसूस किया है. सुबह-सुबह दौड़ लगाने वाले आशीष रंजन नाम के एक शख्स ने कहा कि दौड़ते समय सांस लेना मुश्किल हो जाता है. वहीं एक अन्य निवासी ने कहा कि लोगों को स्वयं जिम्मेदारी दिखानी चाहिए और ‘ग्रीन क्रैकर’ नियमों का पालन करना चाहिए ताकि AQI स्तर को नियंत्रित रखा जा सके.

प्रदूषण के कारण कम हो रही है दिल्ली के लोगों की उम्र

एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के लोगों की औसत आयु प्रदूषण के कारण 8.2 वर्ष कम हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि दिल्ली WHO के PM2.5 मानक (5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) को हासिल कर ले, तो यह नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता है. 2023 में दिल्ली का वार्षिक PM2.5 स्तर 88.4 µg/m³ रहा, जबकि राष्ट्रीय औसत 41 µg/m³ था. विश्व स्तर पर प्रदूषण के कारण औसतन लोगों की आयु में 1.9 वर्ष की कमी आ रही है.

'बहुत खराब' हुई दिल्ली की हवा

सीपीसीबी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 359 था. बवाना (432), जहांगीरपुरी (405), आशोक विहार (408) और वज़ीरपुर (408) जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे स्तर की हवा में लंबे समय तक रहना गंभीर श्वसन रोगों का कारण बन सकता है.