menu-icon
India Daily

नशे में टल्ली शराबी ने नदी में लगाई छलांग, रात भर चला रेस्क्यू, सुबह घर पर घोड़े बेचकर सोता मिला शख्स

यह घटना रात 11 बजे की है, जब मधू नामक व्यक्ति ने कट्टप्पना नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मधू उस समय नशे में था और पारिवारिक समस्याओं के कारण उसने यह कदम उठाया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Kerala drunkard jumped into the river rescue operation went on all night man was found sleeping i

केरल के कट्टप्पना में शनिवार रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी. शख्स को ढूंढ़ने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया, जब पुलिस को हकीकत का पता चला तो पुलिस के होश उड़ गये. रविवार सुबह पता चला कि व्यक्ति सुरक्षित अपने घर पर है. 

रात 11 बजे नहीं में लगाई छलांग

यह घटना रात 11 बजे की है, जब मधू नामक व्यक्ति ने कट्टप्पना नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मधू उस समय नशे में था और पारिवारिक समस्याओं के कारण उसने यह कदम उठाया.

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान और तलाशी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधू ने शुरू में नदी में पेड़ की टहनियों और चट्टानों का सहारा लिया, लेकिन बाद में वह दृष्टि से ओझल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन और बचाव सेवाओं के साथ-साथ पुलिस को सूचित किया. इसके बाद, सर्चलाइट और आपातकालीन दलों की मदद से रातभर तलाशी अभियान चलाया गया. घंटों की मेहनत के बावजूद मधु का कोई पता नहीं चला.

 घर पर सुरक्षित मिला मधू

विवार सुबह स्थानीय लोगों को पता चला कि मधू सुरक्षित अपने घर पर है. जांच में खुलासा हुआ कि उसने रात में ही नदी से तैरकर किनारे पर वापसी कर ली थी और बाकी रात अपने घर पर बिताई. इस घटना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को राहत की सांस दी, लेकिन साथ ही नशे से संबंधित जोखिमों और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत को उजागर किया.