menu-icon
India Daily

बेहद खराब कैटेगरी में आया दिल्ली AQI, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

दिल्ली का एक्यूआई काफी खराब कैटेगरी में चला गया है. यहां की हवा में हानिकारक कण घुल चुके हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi AQI India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आज दिल्ली की हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में चली गई है. आज के दिन शहर के कई हिस्सों में घना स्मॉग छाया रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 336 था, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली खराब हवा की क्वालिटी से जूझ रही है.

इस समय शहर की हवा खराब हो गई है और हानिकारक कणों से भर गई है. कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. लोगों को गले में खराश, आंखों में सूखापन और खुजली जैसी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. सुबह के घने स्मॉग की वजह से लोगों को ऑफिस ट्रैवल करने में भी मुश्किल हो रही है.

इलाके के हिसाब से हवा की क्वालिटी का लेवल:

दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि लंबे समय तक ऐसी हवा में सांस लेना सुरक्षित नहीं है. आनंद विहार, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका, अक्षरधाम और द्वारका जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं. कुछ सबसे खराब रीडिंग में नेहरू नगर (382), विवेक विहार (386), वजीरपुर (377), ITO (373) और पंजाबी बाग (372) शामिल थे.

प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकारी उपाय:

अधिकारियों ने पहले ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज II लागू कर दिया है. इसमें धूल पैदा करने वाले कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज को रोका गया है. साथ ही गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की जांच करना भी शामिल है. वहीं, प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी छिड़कना जैसे कदम शामिल हैं.

स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां:

प्रदूषण का लेवल इतना ज्यादा खतरनाक हो चुका है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. खासकर बच्चों, बुज़ुर्गों और अस्थमा या सांस लेने की समस्याओं वाले लोगों के लिए सावधान रहना बेहद ही जरूरी है. लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए. अगर आप बाहर जा भी रहे हैं तो मास्क पहनकर जाना चाहिए. घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. साथ ही ज्यादा पानी पिएं. अधिकारियों का कहना है कि वो प्रदूषण से लड़ने के लिए लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को बिना मास्क के बाहर घूमने से बचना चाहिए.