दिल्ली सरकार ने दमघोंटू वायु प्रदूषण से निपटने की शुरुआत कर दी है. राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि दफ्तरों की टाइमिंग बदलने से भीड़ का दबाव कम होगा और जाम से भी राहत मिलेगी.
अब दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 9.30 बजे के बजाए 10 बजे से शुरू होंगे और शाम शाढ़े छह बजे तक खुलेंगे. वहीं एमसीडी के कार्यालय सुबह 9 बजे के बजाए सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा. यह फैसला 15 नवंबर से लागू होगा.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि समस्या के बाद उसका समाधान निकाला जाए. सीएम ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक बदलाव किया है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों के खुलने और बंद क रने के समय में इतना अंतर रखा जाए कि ट्रैफिक का दबाव सड़कों पर एक साथ न पड़े.
वर्तमान मनें दिल्ली के दफ्तरों की टाइमिंग सुबह 9.30 से शाम 6.00 तक है वहीं एमसीडी के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5.30 के बीच खुलते हैं. दोनों की टाइमिंग में मात्र 30 मिनट का अंतर होने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और जाम लगने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है.