पशुओं के प्रति लापरवाही और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पिटबुल कुत्ते को जानबूझकर एक मासूम बच्चे पर छोड़ दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है, जिसमें देखा गया कि कुत्ते का मालिक सिर्फ तमाशा देख रहा था, जबकि बच्चा जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था.
यह घटना गुरुवार को मुंबई के मानखुर्द इलाके में हुई, जब 11 साल का हमज़ा एक ऑटो रिक्शा में बैठा था और उसी ऑटो में पिटबुल कुत्ता भी था. कुत्ते का मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ऑटो की आगे की सीट पर बैठा था. वीडियो में साफ़ देखा गया कि वह न तो कुत्ते की लगाम पकड़ रहा था और न ही बच्चे की डर से भरी हालत पर कोई चिंता जता रहा था. कुछ ही देर में पिटबुल अचानक हमज़ा पर झपट पड़ा और उसके चेहरे पर काटने की कोशिश की. बच्चा किसी तरह खुद को बचाकर ऑटो से बाहर निकला, लेकिन कुत्ता उसके कपड़े पकड़कर खींचता रहा.
बच्चे ने बताया कि उसने कुत्ते के मालिक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह केवल हंसता रहा. "कुत्ते ने मुझे काटा और फिर मैं भाग गया. वह मेरे कपड़े भी खींच रहा था. मैंने उससे कहा कि मदद करो, लेकिन वह हंसता रहा." सबसे दुखद यह रहा कि आसपास खड़े लोग भी मदद के लिए नहीं आए, बल्कि मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में जुटे रहे. हमज़ा ने कहा कि वह इस घटना से बुरी तरह डर गया है.
एक बच्चे के साथ ऐसा करने वाले को क्या सजा मिलनी चाहिए.?😱
— Gaurav Kushwaha-Journalist (@Newscopgaurav) July 20, 2025
वीडियो मुंबई, मानखुर्द का है!#viralvideo #mumbai pic.twitter.com/5jfE8iSvRj
इस खौफनाक हमले के बाद हमज़ा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने 43 वर्षीय मोहम्मद सोहेल हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 291 (जानवरों की लापरवाह तरीके से देखरेख), 125 (साधारण चोट पहुँचाना) और 125A के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(3) के तहत नोटिस भी जारी किया गया है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है.