menu-icon
India Daily

पिथौरागढ़ में सवारियों से भरा वाहन नदी में गिरा, 8 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुवानी से बोकटा जा रहा एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना भंडारी गांव के पास हुई. पुलिस और राहत टीमें मौके पर हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
accident
Courtesy: web

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनमें एक स्कूली बच्ची भी शामिल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में भंडारी गांव के पास हुई. जब वाहन (मैक्स) मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था और उसमें सवार सभी यात्री बोकटा क्षेत्र के रहने वाले थे. दोपहर बाद यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और लगभग 100 फीट गहरी खाई में नदी में गिर गया. तेज रफ्तार और पहाड़ी मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वाहन अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया.

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, थल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. वाहन में फंसे शवों को बड़ी मशक्कत से निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का दृश्य अत्यंत भयावह था और लोगों ने अपनी आंखों के सामने कई लोगों को दम तोड़ते देखा. मृतकों की पहचान की जा रही है और प्रशासन उनके परिजनों को सूचना दे रहा है.

घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसएसपी रेखा यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा मुवानी से बोकटा की ओर जाते वक्त हुआ. वाहन अंतिम पड़ाव से कुछ ही दूरी पर था, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को पीएचसी मुवानी में प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.