भारी बारिश के बाद जलजमाव से त्रस्त दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद मनोज त्यागी ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने गंदे पानी से लबालब सड़क पर नाव चलाकर न केवल लोगों की पीड़ा उजागर की बल्कि भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया. त्यागी ने इसे “थानों को तालाब बनाने वाली सरकार” बताया और दिल्लीवासियों की समस्याओं पर भाजपा की चुप्पी को शर्मनाक बताया.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क पिछले कई दिनों से भारी जलभराव से जूझ रही है. सड़क पर जमा गंदे पानी के कारण स्थानीय लोग, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, बेहद परेशान हैं. आमजन को रोज़ इसी गंदे पानी से होकर स्कूल, दफ्तर और थाने जैसे जरूरी स्थानों तक पहुंचना पड़ता है. बावजूद इसके, नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मनोज त्यागी ने इसी जलभराव को मुद्दा बनाकर नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया.
मनोज त्यागी ने करावल नगर के विधायक और मंत्री कपिल मिश्रा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा, “कपिल मिश्रा ने कहा था कि 9 फरवरी को सरकार बनते ही खजूरी से पानी साफ हो जाएगा. लेकिन आज भी बच्चे गंदे पानी में चलकर स्कूल जाते हैं. क्या यह है सरकार की सफलता?” उन्होंने मंत्री पर जनविकास से ज़्यादा खुद के ठिकानों की चिंता करने का आरोप लगाया.
त्यागी ने कहा कि वह खुद इसी क्षेत्र के निवासी हैं और रोज़ आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं. सोनिया विहार, श्रीराम कॉलोनी और खजूरी खास जैसे इलाकों में बच्चे जब स्कूल या ट्यूशन जाते हैं तो घुटनों तक गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. कई बार लोग शिकायत दर्ज कराने या बिजली बिल जमा करने भी इसी जलभराव में फंसते हैं. उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता बताया और कहा कि जनता अब सब देख रही है.
मनोज त्यागी ने कहा कि करावल नगर की जनता ने उन्हें 84,000 वोट देकर समर्थन दिया था और अब वह जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का कर्तव्य निभा रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि अगर भाजपा सरकार जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं दे सकती तो उसका सत्ता में बने रहना निरर्थक है. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा, “जो जनता गद्दी तक पहुंचाती है, वही उतार भी सकती है. अब जनता को जवाब चाहिए, वादा नहीं.”